Samsung Galaxy event on September 4 Galaxy S25 FE
Samsung की और से एक नए Event के आयोजन की खबरें आ रही है, यह इवेंट 4 सितम्बर 2025 को होने वाले हैं। हालाँकि, इसके कुछ दिन के बाद ही Apple की और से भी कंपनी का सालाना इवेंट आयोजित किया जाने वाला है। इस एप्पल इवेंट में iPhone 17 Series को लॉन्च किया जायेगा, यह एप्पल इवेंट 9 सितम्बर को आयजित किया जाने वाला है। इसका मतलब है कि सैमसंग ओर एप्पल इस बार कुछ दिनों के भीतर ही आमने सामने होने वाले हैं। ऐसा भी कह सकते है कि सितम्बर महीने की शुरुआत ही बेहतरीन और सबसे दमदार स्मार्टफोन्स के लॉन्च से होने वाली है।
सैमसंग की और से इस 4 सितम्बर को आयोजित होने वाले इवेंट को ऑनलाइन ही आयोजित किया जाने वाला है। ऐसा भी कह सकते है कि यह बर्लिन में होने वाले IFA 2025 के ठीक पहले आयोजित किया जाने वाला है। इस इवेंट में भी कई ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करते हैं। हालाँकि, सैमसंग की और से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर वह इस इवेंट में अपने कौन से प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाला है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए Galaxy Tab को लॉन्च कर सकती है। हालाँकि, Galaxy Tab की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं।
हालाँकि, अभी के लिए यह सामने नहीं आया है कि कंपनी इस इवेंट में कौन से डिवाइस लॉन्च कर सकती है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इवेंट में कंपनी अपने नए Galaxy Tab के साथ साथ अपने नए Fan Edition Phone को भी लॉन्च कर सकती है। इसका मतलब है कि इस साल आने वाला Samsung Galaxy S25 FE Edition कंपनी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है। हालाँकि अभी साउथ कोरिया से आये एक लीक से यह भी जानकारी मिलती है कि Samsung Galaxy S25 FE को 19 सितम्बर को लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि, अगर पिछले Fan Edition की बात करें तो पिछले साल इसे भी सितम्बर महीने के एंड में लॉन्च किया गया था। ऐसे में इस साल Samsung Galaxy S25 FE को जल्दी लॉन्च किया जा सकता है। इसे देखकर ऐसा भी माना जा सकता है कि इस इवेंट में FE स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा सकता है।
अगर Samsung Galaxy S25 FE को देखते हैं तो इस फोन में कुछ लीक आदि के अनुसार Samsung Exynos 2400 प्रोसेसर मिल सकता है, इसके अलावा फोन में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले भी दी जा रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। स्क्रीन पर Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। कैमरा को देखते हैं तो ऐसा देखने में आ रहा है कि इसमें एक 50MP का मेन कैमरा हो सकता है। फोन में एक 4500mAh की बैटरी भी 45W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है, इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलने वाली है।
अगर सैमसंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यह 3PM IST पर आयोजित किया जाने वाला है, यह इवेंट 4 सितम्बर को होने वाला है। अब देखना होगा कि आखिर Apple की iPhone 17 Series से पहले सैमसंग अपने किन डिवाइस को लॉन्च करके एप्पल को सरप्राइज देने वाली है। अभी के लिए डिवाइस आदि को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।