Samsung ने Galaxy S10 स्मार्टफोंस के लिए रास्ता बनाने के लिए अपने पिछले Galaxy S9 Plus की कीमतें कम कर दी हैं। ये कीमतें अभी ऑफलाइन मार्केट में ही कम की गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के तीनों वैरिएंट्स की कीमतों में Rs 6,000 की कटौती की गई है।
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S9 Plus के 64GB वैरिएंट की कीमत को ऑफलाइन स्टोर्स पर Rs 57,900 कर दिया गया है, जो कि पहले Rs 63,900 में उपलब्ध था। स्मार्टफोन के 128GB मॉडल को अब Rs 67,900 से कम कर के Rs 61,900 कर दिया गया है, वहीं बात करें डिवाइस के 256GB वैरिएंट की तो यह ऑफलाइन स्टोर्स पर Rs 65,900 की कीमत में सेल किया जा रहा है, जबकि इसकी पिछली कीमत Rs 71,900 थी।
अभी यह कटौती केवल ऑफलाइन स्टोर्स के लिए ही की गई है, लेकिन अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर भी कुछ मॉडल्स को समान कीमत में लिस्टेड किया गया है। Galaxy S9 Plus का 64GB वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर Rs 57,899 की कीमत में सेल किया जा रहा है और Galaxy S9 Plus का 256GB वैरिएंट Rs 65,349 की कीमत में उपलब्ध है।
हालांकि, डिवाइस के कई मॉडल्स को ऑनलाइन लिस्टिंग में ऑफलाइन मार्केट की कीमतों से अधिक कीमतों में भी लिस्टेड किया गया है। अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो पहले इसकी कीमतों की सही तुलना कर लें और बाद में ही इसे खरीदें।