कंपनी गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन को जल्दी पेश करके अपने नुकसान की भरपाई करना चाहती है.
गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद, सैमसंग अब एक बार फिर से अपनी ब्रांड की प्रतिष्ठा को दुबारा पाने के बारे में सोच रहा है. उम्मीद है कि कंपनी ने नए फ्लैगशिप डिवाइस S8 की उम्मीद से पहले ही लॉन्च कर दे. KB इनवेस्टमेंट और सिक्योरिटीज के विश्लेषक किम संग-प्यो ने कोरिया हेरल्ड को जानकारी दी है कि, “गैलेक्सी S8 को जल्दी लॉन्च करने के पीछे कंपनी नोट 7 के कारण हुए नुकसान की भरपाई करना चाहती है. अगर कंपनी इसके लॉन्च में देरी करती है तो कंपनी को काफी नुकसान होगा.”
सैममोबाइल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि, उन्हें गैलेक्सी S8 के दो वर्जन के मॉडल नंबर मिल गए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, ये मॉडल नंबर हैं- SM-G950 and SM-G955, इन्हें ड्रीम और ड्रीम 2 के नाम से जाना जाएगा.