इस नए अपडेट का फर्मवेयर XXUCPI1 है, इसके जरिये इस डिवाइस को सितम्बर महीने का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच मिला है.
सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी को एक नया अपडेट मिला है. फ़िलहाल यह अपडेट यूरोप में मौजूद वोडाफोन-ब्रांडेड यूनिट्स को ही मिल रहा है. इस नए अपडेट का फर्मवेयर XXUCPI1 है, इसके जरिये इस डिवाइस को सितम्बर महीने का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच मिला है.
वैसे अभी यह अपडेट जारी किया गया है. अभी यह अपडेट सभी यूनिट्स तक नहीं पहुँचा है. लेकिन उम्मीद है कि यह अपडेट जल्द ही इस फ़ोन की सभी यूनिट्स को मिल जायेगा. वैसे अगर आपको यह अपडेट जल्दी चाहिए तो आप खुद भी अपने फ़ोन में जाकर इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.
अगर सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.30-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 256ppi है. इसमें 1.7GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम दी गई है. फोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.9 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह एंड्राइड 4.2.2 पर काम करता है और इसमें 1900mAh की बैटरी भी दी गई है.