samsung galaxy s25 ultra price drop
Samsung का अगला अल्ट्रा-फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस समय इंटरनेट पर हर जगह छाया हुआ है। लेटेस्ट लीक्स के अनुसार, Samsung Galaxy S26 Ultra की एंट्री 2026 की शुरुआत में, यानी अगले महीने ही हो सकती है। रिपोर्ट्स के इशारे को देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि इस बार सैमसंग किसी बहुत बड़े शो-ऑफ अपग्रेड की बजाय प्रैक्टिकल और रोज़मर्रा के इस्तेमाल में फर्क दिखाने वाले बदलावों पर फोकस कर सकता है। डिस्प्ले से लेकर कैमरा, परफॉर्मेंस और चार्जिंग तक, कंपनी हर सेक्शन में स्मार्ट और बैलेंस्ड अपग्रेड कर सकती है।
डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy S26 Ultra में सैमसंग का नया M14 OLED पैनल मिलने की उम्मीद है। यह पैनल मौजूदा Galaxy S25 Ultra में इस्तेमाल हुए M13 OLED की तुलना में करीब 20 से 30 प्रतिशत ज्यादा पावर एफिशिएंट बताया जा रहा है। इसका सीधा फायदा बैटरी लाइफ पर पड़ने वाला है। भले ही यह पैनल हाई ब्राइटनेस सपोर्ट करता हो, लेकिन सैमसंग इस बार बैटरी की बचत को आगे रख सकता है। इसके अलावा डिस्प्ले में एक नया इन-बिल्ट प्राइवेसी फीचर भी मिल सकता है, जिससे साइड से स्क्रीन देखना मुश्किल होगा, यह उस समय ज्यादा कारगर होता है जब पब्लिक जगहों पर बैंकिंग या पर्सनल चैट्स आदि देखी जा रही हों।
परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। यह चिप TSMC के 3nm प्रोसेस पर बनी है, वहीं एक खास For Galaxy वर्ज़न सैमसंग की 2nm टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है। इसके साथ फास्ट LPDDR5X RAM मिलने की भी संभावना है, जिससे AI बेस्ड HDR प्रोसेसिंग और कैमरा शटर स्पीड में सुधार होगा।
कैमरा सेक्शन में भी कंपनी कुछ अहम बदलाव कर सकती है। लीक्स के मुताबिक मेन कैमरा का अपर्चर f/1.7 से बढ़कर f/1.4 हो सकता है, जबकि 5x टेलीफोटो लेंस f/3.4 से f/2.9 पर शिफ्ट हो सकता है। बड़े अपर्चर की वजह से लो-लाइट फोटोग्राफी में ज्यादा क्लियर और कम नॉइज़ वाली फोटो मिलने वाली हैं। One UI 8.5 के साथ यूज़र्स को कैमरा प्रोसेसिंग पर ज्यादा कंट्रोल भी मिल सकता है, जिससे ओवर-शार्प लुक को कम किया जा सकेगा।
बैटरी कैपेसिटी भी आखिरकार बढ़ाई जा सकती है। हमने देखा है कि कंपनी ने पिछले कई सालों से Ultra सीरीज़ 5000mAh बैटरी ही दी है, ऐसे में इस साल ऐसा हो सकता है कि इसे Galaxy S26 Ultra में 5100mAh से 5400mAh के बीच बढ़ाया जा सकता है। चार्जिंग आदि को देखा जाए तो सैमसंग इस तरह भी बड़ा कदम उठा सकता है। Galaxy S26 Ultra में 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की चर्चाएं चल रही है, जो सैमसंग की पुरानी 45W लिमिट से कहीं ज्यादा है।
कीमत को देखा जाए तो अभी के लिए इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ मार्केट्स में हल्का प्राइस हाइक देखने को मिल सकता है, जबकि अमेरिका जैसे मार्केट में कीमतें Galaxy S25 Ultra के आसपास ही हो सकती हैं। हालांकि, इंडिया के बाजार में प्राइस को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
लीक्स आदि के अनुसार, सैमसंग Galaxy S26 सीरीज़ को 25 फरवरी 2026 को सैन फ्रांसिस्को में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, अब कुछ ही दिनों में यह फोन सीरीज लॉन्च हो जाने वाली है, ऐसे में आपको इसके बारे में सबकुछ पता चल ही जाने वाला है। हालांकि, आने वाले समय में अगर इस सैमसंग फोन सीरीज को लेकर कोई अन्य जानकारी आती है तो आपको डिजिट हिन्दी पर उसकी भी जानकारी मिल जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Apple भविष्य में उतारेगा 200MP कैमरा वाले iPhones! Vivo-Oppo-Samsung की बजेगी बैंड, देखें क्या है प्लान