Samsung Galaxy S26 Ultra में मिलेगी बड़ी बैटरी, नए लीक में सामने आई दमदार जानकारी, जानें सबकुछ

Updated on 28-Nov-2025

सैमसंग अगले साल की शुरुआत में अपनी नई प्रीमियम सीरीज़ Galaxy S26 पेश करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके टॉप-एंड मॉडल Galaxy S26 Ultra में इस बार और भी दमदार अपग्रेड देखने को मिलेंगे. लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि यह फोन 5,000mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी के साथ आने वाला है. कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि डिवाइस में लगभग 5,200mAh का बैटरी पैक मिल सकता है.

क्यों मिल रही बड़ी बैटरी?

बड़ी बैटरी शामिल किए जाने की वजह यह बताई जा रही है कि आने वाला मॉडल कई एडवांस्ड ऑन-डिवाइस AI फीचर्स, बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और ज्यादा एफिशिएंसी वाले डिस्प्ले के साथ आएगा, जिन्हें लंबे समय तक सपोर्ट करने के लिए ज्यादा बैटरी पावर की जरूरत होगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सैमसंग इस बार अपने फ्लैगशिप के लिए नया स्टैक्ड बैटरी आर्किटेक्चर अपना सकती है, जिसके जरिए साइज़ बढ़ाए बिना क्षमता को बढाया जा सकता है.

हाल ही में एक यूट्यूबर ने Galaxy S26 Ultra की डमी यूनिट दिखाते हुए इसका शुरुआती डिजाइन भी सामने रखा. विजुअल्स से पता चलता है कि इसका ओवरऑल लुक Galaxy S25 Ultra की डिजाइन फिलॉसफी से मिलता-जुलता है, लेकिन इस बार कैमरा सेटअप को पिल-शेप्ड मॉड्यूल में रखा गया है. इसके अलावा, फोन के किनारों को पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा ज्यादा राउंडेड बनाया गया है.

Galaxy S26 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 6.9 इंच M14 QHD+ CoE Dynamic AMOLED स्क्रीन के साथ बाजार में उतर सकता है. इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो यूनिट शामिल होने की संभावना है. अगले साल की शुरुआती तिमाही में लॉन्च होने वाले इस अल्ट्रा मॉडल की अनुमानित कीमत करीब 1.15 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: 28 दिन नहीं पूरे महीने चलता है Jio का ये वाला रिचार्ज, भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई फायदे

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :