Samsung Galaxy S26 Ultra में सीधे आसमान से मिलेगा इंटरनेट, चार्जिंग में भी जोरदार अपग्रेड? देखें लेटेस्ट डिटेल्स

Updated on 16-Dec-2025

Samsung अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S26 सीरीज को लॉन्च करने से अब सिर्फ कुछ महीने दूर है, लेकिन इससे पहले ही इससे जुड़े लीक और जानकारियां सामने आनी शुरू हो गई हैं. लेटेस्ट जानकारी चीन के 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस से मिली है, जहां Samsung Galaxy S26 Ultra को लिस्ट किया गया है. यह लिस्टिंग उस समय सामने आई है, जब हाल ही में इस फोन को अमेरिका की FCC वेबसाइट पर भी देखा गया था.

इन दोनों सर्टिफिकेशन से यह साफ होता है कि Galaxy S26 Ultra में 60W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, एक वेरिएंट में सैटेलाइट कनेक्टिविटी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इस महीने Galaxy S26 Ultra का प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी में है.

Galaxy S26 Ultra में मिलेगी 60W फास्ट चार्जिंग

3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy S26 Ultra, 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. यह सैमसंग के अब तक के 45W चार्जिंग लिमिट से बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपनी Levant वेबसाइट पर एक नया 60W चार्जिंग अडैप्टर भी लिस्ट किया है, जो Galaxy S26 Ultra के साथ कम्पैटिबल बताया जा रहा है.

खास बात यह है कि इस 60W चार्जिंग के लिए किसी खास 5A केबल की जरूरत नहीं होगी. दावा किया जा रहा है कि Galaxy S26 Ultra केवल लगभग 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगा. इससे यूजर्स के लिए रोज़ाना चार्जिंग काफी तेज और सुविधाजनक हो जाएगी. 45W से 60W पर जाना यह दिखाता है कि सैमसंग अब अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में चार्जिंग स्पीड पर ज्यादा ध्यान दे रहा है.

इसके साथ ही सैमसंग ने हाल ही में 5,000mAh से ज्यादा बैटरी कैपेसिटी को भी पार किया है, जिससे यह फास्ट चार्जिंग अपग्रेड और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.

Galaxy S26 Ultra में सैटेलाइट कनेक्टिविटी

3C डेटाबेस की लिस्टिंग से यह भी पुष्टि होती है कि Samsung Galaxy S26 Ultra में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जाएगी, हालांकि यह फीचर केवल एक खास वेरिएंट में ही मिलेगा. जानकारी के अनुसार, फोन का चीनी वर्जन इन-बिल्ट सैटेलाइट फीचर्स के साथ आ सकता है.

चीन के स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सैमसंग के लिए यह एक अहम कदम माना जा रहा है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि Galaxy S26 Ultra के ग्लोबल या अमेरिकी वेरिएंट में भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जाएगी या नहीं. हालांकि अमेरिका में यूजर्स को पहले से ही नेटवर्क कैरियर्स के जरिए सैटेलाइट सर्विसेज का विकल्प मिलता है, इसलिए वहां इसे बड़ी कमी नहीं माना जा रहा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इस महीने Galaxy S26 Ultra का प्रोडक्शन शुरू कर सकता है, जबकि Galaxy S26 के बेस और Plus मॉडल्स को अंतिम स्पेसिफिकेशन में बदलाव के कारण अगले साल की शुरुआत तक के लिए टाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Taskaree: The Smuggler’s Web: इमरान हाश्मी की नई क्राइम ड्रामा सीरीज ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार, जानें कहां होगी रिलीज़

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :