Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ Galaxy S26 को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S26 Ultra में दमदार डिस्प्ले अपग्रेड मिलने वाला है जो डिवाइस को पहले से ज्यादा पावर-एफिशिएंट और ब्राइट बना देगा। इसके अलावा, फोन में बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और नई एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी देखने को मिलेगी। डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लेकर प्रोसेसर तक, Samsung इस बार कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है जो 2025 के इस फ्लैगशिप को और भी खास बना सकते हैं।
इस साल की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Galaxy S26 Ultra में Color Filter on Encapsulation (CoE) OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। अब मशहूर टिप्स्टर Ice Universe ने इस बात की पुष्टि की है। इस नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में पारंपरिक पोलराइज़र को हटाकर कलर फिल्टर लगाया गया है और सामान्य पिक्सल डेफिनिशन लेयर (PDL) की जगह ब्लैक PDL का इस्तेमाल किया गया है।
इस तकनीक की मदद से स्क्रीन वैसे ही पतली हो जाती है, साथ ही इसमें लाइट ट्रांसमिटेंस बेहतर होता है और पावर कंजम्पशन भी कम होता है। यानी Galaxy S26 Ultra की स्क्रीन पहले से पतली और ज्यादा ब्राइट होगी। साथ ही बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी, क्योंकि पैनल अब ज्यादा पावर एफिशिएंट होगा।
टिप्स्टर के अनुसार, Galaxy S26 Ultra में थर्ड-जनरेशन की एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी होगी। इस खास कोटिंग की मदद से यूज़र्स को स्क्रीन पर कंटेंट देखना आसान होगा, भले ही वो धूप में हों या किसी तेज़ लाइट के पास। यह Anti Glare तकनीक स्क्रीन पर आने वाले रिफ्लेक्शन और ग्लेयर को काफी हद तक कम कर देगी।
हालांकि Galaxy S26 Ultra में 5,000mAh की बैटरी ही दी जाएगी, जो कि S25 Ultra के समान है, लेकिन इसके बावजूद बैटरी बैकअप बेहतर हो सकता है। इसकी वजह CoE OLED डिस्प्ले का कम पावर कंजम्पशन और नया प्रोसेसर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें Qualcomm का नया 2nm या 3nm पर बना Snapdragon 8 Elite Gen 2 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है, जो पहले से ज़्यादा एफिशिएंट होगा।
यह भी पढ़ें: द फैमिली मैन 3 टीजर रिलीज, इस बार दुश्मन और भी खतरनाक, सस्पेंस बढ़ा! दर्शकों से नहीं हो रहा इंतज़ार