Samsung Galaxy S26 Ultra: लॉन्च टाइमलाइन, भारत में संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की डिटेल्स

Updated on 11-Dec-2025

सैमसंग जल्द ही अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम पूरा करने की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में Samsung Galaxy S26 Ultra को 2026 का सबसे दमदार स्मार्टफोन माना जा रहा है. लॉन्च से पहले सामने आए लीक्स और अफवाहों ने इस फोन से जुड़ी कीमत, फीचर्स, कैमरा सेटअप और डिजाइन तक कई अहम जानकारियों का खुलासा कर दिया है. आइए अब तक ऑनलाइन सामने आईं सभी संभावित डिटेल्स जानते हैं.

Galaxy S26 Ultra का इंडिया प्राइस और लॉन्च टाइमलाइन

लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा भारत में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए लगभग 1,59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी रिलीज़ नहीं की है, लेकिन अगर सैमसंग अपने पारंपरिक शेड्यूल को फ़ॉलो करता है, तो यह फोन जनवरी के आखिर या फरवरी के पहले सप्ताह में बाजार में उतारा जा सकता है.

Samsung Galaxy S26 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S26 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. फोन में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और करीब 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ कम से कम 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है.

डिज़ाइन: डिज़ाइन की बात करें तो माना जा रहा है कि इसका लुक पिछले मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता रहेगा. हालांकि इस बार फ्लोटिंग कैमरा सिस्टम की जगह एक अलग कैमरा आइलैंड मिलने की संभावना है. साथ ही फोन का फ्रेम पहले से ज्यादा पतला हो सकता है.

कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S26 Ultra में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 10MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर शामिल हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

इस तरह, Samsung Galaxy S26 Ultra कई प्रीमियम फीचर्स के साथ 2026 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में एक धमाकेदार एंट्री साबित हो सकता है.

इसे भी देखें:

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 27 मिनट की दिमाग घुमा देने वाली फिल्म, क्लाईमैक्स देख चकरा जाएगा सिर, सस्पेंस ओवरलोड, IMDb रेटिंग 8

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :