सैमसंग ने भले ही अभी अपने अगली जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा हो, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स ने Galaxy S26 सीरीज़ को लेकर चर्चाएं तेज़ कर दी हैं। इस सीरीज़ में Galaxy S26, Galaxy S26 Plus और सबसे प्रीमियम Galaxy S26 Ultra शामिल होने की उम्मीद है। शुरुआती जानकारियों में सबसे ज्यादा फोकस Galaxy S26 Ultra पर है, जिसे लेकर कई अहम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स सामने आए हैं।
लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में 6.9-इंच की Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट्स यह भी इशारा करती हैं कि सैमसंग इसकी स्क्रीन के लिए एक नया इन-बिल्ट प्राइवेसी फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे साइड से देखने पर डिस्प्ले की विज़िबिलिटी सीमित हो सकती है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। यह स्मार्टफोन 16GB तक की RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के एंड्राइड 16 आधारित One UI 8.5 पर चलने की उम्मीद है। बैटरी कैपेसिटी 5000mAh रहने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि चार्जिंग स्पीड में अपग्रेड देखने को मिल सकता है। लीक के मुताबिक, यह फोन 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, Galaxy S26 सीरीज़ में पहली बार Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की भी चर्चा है।
कैमरा डिपार्टमेंट में गैलेक्सी S26 अल्ट्रा को 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ नया 12MP टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, बाकी कैमरा हार्डवेयर Galaxy S25 Ultra जैसा ही रह सकता है। इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है।
लीक्स के मुताबिक, सैमसंग अपनी Galaxy S26 सीरीज़ को हर साल की तरह 2026 में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकता है। यह इवेंट 25 फरवरी 2026 को सैन फ्रांसिस्को में होने की संभावना है। भारतीय बाजार में गैलेक्सी S26 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत लगभग 1,34,900 रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़ें: BSNL का यूज़र्स को न्यू ईयर गिफ्ट, इतना सारा डेटा एकदम फ्री में दे रही कंपनी, देखें पूरा ऑफर