Samsung अपने 2026 के सबसे बड़े स्मार्टफोन लॉन्च, Galaxy S26 Ultra की तैयारी कर रहा है, और जैसे-जैसे फरवरी के ग्लोबल लॉन्च की तारीख करीब आ रही है, इस फ्लैगशिप को लेकर लीक भी तेजी से सामने आ रहे हैं। नई रिपोर्ट्स और इनसाइडर टिप्स ने इस बात को दिखाना शुरू कर दी है कि कंपनी अगली पीढ़ी के Ultra मॉडल में क्या-क्या बदलाव करने वाली है, चाहे बात डिज़ाइन की हो, कैमरा अपग्रेड की या फिर भारत में इसकी संभावित कीमत की, आइए जानते है कि यह फोन किस तरह का हो सकता है।
डिज़ाइन को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा रंगों की हो रही है। हाल ही में लीक हुई एक तस्वीर में Galaxy S26 Ultra को कुछ ऐसे कलर ऑप्शन्स में दिखाया गया, जिनमें एक ऑरेंज शेड भी शामिल था, जो थोड़े बहुत iPhone के कलर टोन से प्रेरित लगते हैं। हालांकि कुछ विशेषज्ञ इस लीक पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इतना तय है कि Samsung इस बार क्लासिक फिनिश के साथ कुछ नए, बोल्ड कलर भी लाने वाला है। रंगों को लेकर हो रही यह हलचल बताती है कि कंपनी इस बार Galaxy S26 Ultra की विज़ुअल आइडेंटिटी पर ज्यादा फोकस कर रही है।
स्पेक्स की बात करें तो Galaxy S26 Ultra को लेकर उम्मीदें काफी ऊंची हैं। लीक के अनुसार इस बार फोन में 6.9-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits तक की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। यह इसे मार्केट में मौजूद सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोनों में शामिल कर देगा। इसके अलावा फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे 16GB LPDDR5X RAM और 256GB बेस स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। बैटरी 5000mAh ही रहने की उम्मीद है, लेकिन Samsung इस बार 60W फास्ट चार्जिंग जोड़ सकता है, जो यूज़र्स की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को काफी हद तक दूर कर देगा।
कैमरे में Samsung अपने पुराने लेकिन भरोसेमंद क्वाड-कैमरा फॉर्मूले को और बेहतर करने पर जोर देता दिख रहा है। लीक हिंट डे रहे हैं कि Galaxy S26 Ultra में 200MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड, 50MP का 5x टेलीफोटो और 10MP का एक अतिरिक्त टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। यानी फोटो-प्रेमियों को इस बार एक ज्यादा दमदार और कीयड स्टेबल कैमरा परफॉर्मेंस मिलने वाली है।
भारत में कीमत को लेकर भी काफी बातें सामने आई हैं। लगातार बढ़ रही कंपोनेंट कॉस्ट और प्रीमियम AI-फीचर्स के चलते इस बार कीमत बढ़ने की पूरी संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy S26 Ultra की भारत में शुरुआती कीमत 1,34,999 रुपये से 1,39,999 रुपये के बीच हो सकती है, जो Galaxy S25 Ultra की तुलना में थोड़ी ज्यादा है। हालांकि इसकी पुष्टि लॉन्च के समय ही होगी।
कुल मिलाकर, Samsung Galaxy S26 Ultra एक ऐसा Ultra मॉडल लगता है जो पावर-यूज़र्स, कैमरा क्रिएटर्स और प्रीमियम डिजाइन पसंद करने वाले फैन्स को खुश कर सकता है।