नई पीढ़ी के फ्लैगशिप फोन्स को इस महीने से लॉन्च किया जाना शुरू होने वाला है। नए फोन्स में सभी ब्रांड सबसे प्रीमियम फीचर और नए नए अपग्रेड दे सकते हैं। हालाँकि, इस साल भी हम कुछ सबसे दमदार फोन्स के लॉन्च को देख चुके हैं, और आने वाले साल में यह जारी रखने वाला है। इसके अलावा सभी की नजर इस बात पर है कि आखिर सैमसंग की ओर आगामी Samsung Galaxy S26 Ultra समरतफोन में क्या दिया जाने वाला है। इस फोन सीरीज के लॉन्च में अभी कुछ समय बचा है। हालाँकि, इसे लेकर लीक और रुमर्स की नई शुरुआत हो चुकी है। काफी समय से इस फोन और सीरीज को लेकर खबरें इंटरनेट पर चल रही है। एक नए लीक में Samsung Galaxy S26 Ultra की कुछ रेंडर इमेज सामने आई हैं, जो इस फोन के डिजाईन से पर्दा उठा रही हैं। आइये जानते है कि आख़िरकार Samsung Galaxy S26 Ultra का डिजाईन कैसा होने वाला है।
अगर एंड्राइड हैडलाइन की एक रिपोर्ट पर गौर इया जाये तो OnLeaks के साथ मिलकर इसने CAD-based रेंडर सभी के सामने रखें हैं। इसका मतलब है कि अब सभी जानते है कि आखिर Samsung Galaxy S26 Ultra का डिजाईन कैसा हो सकता है। रेंडर देखकर तो जानकारी मिल रही है कि यह Samsung Galaxy S25 Ultra से काफी मेल खाता है। हालाँकि, आगामी फोन फ्लैट डिजाईन में आने वाला है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसमें आपको Curvier Edged भी मिलने वाले हैं। नए कैमरा मोड्यूल को भी फोन में देखा जा सकता है, इसमें तीन कैमरा को जगह मिल सकती है। इसके अलावा चौथे कैमरा और LED फ़्लैश को कैमरा मोड्यूल के दाहिनी ओर जगह दी जा सकती है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन से Boxy Design को हटाया जा सकता है, ताकि आगामी सैमसंग फोन को ज्यादा स्लिम डिजाईन के साथ लॉन्च किया जा सके।
इसके अलावा रेंडर आदि में यह भी देखा जा सकता है कि फोन के राईट साइड में वॉल्यूम और पॉवर बटन नजर आने वाले हैं। इसके साथ साथ बॉटम में S Pen के साथ साथ SIM Trey को भी रखा जा सकता है। इसके साथ साथ USB C Port भी आपको यहीं पर देखने के लिए मिलेगा। डिस्प्ले पर कैमरा को रखा जा सकता है। हालाँकि, सब कुछ देखने के बाद आपको यह अंदाजा हो गया होगा कि Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन में डिजाईन के मामले में कुछ बदलाव इसे एक नया लीक और फील देने के लिए किये जा रहे हैं।
Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन को कंपनी स्नेपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 पर लॉन्च कर सकती है। हालाँकि, कुछ रिपोर्ट ऐसा भी कह रही है कि फोन में Exynos 2600 प्रोसेसर हो सकता है, यह अलग अलग देश में अलग अलग प्रोसेसर पर आ सकता है। इसके अलावा फोन में एक 200MP का क्वाड कैमरा सेटअप होने वाला है। फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस भी मिल सकता है। इसके अलावा फोन को कंपनी एक 12MP का टेलीफोटो लेंस से भी लैस कर सकती है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी 65W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।