Samsung Galaxy S26 Ultra launch timeline India price camera features other specs
साल 2025 अब अपने आख़िरी दौर में है और इस साल के ज़्यादातर प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं. ऐसे में सभी की नज़रें Samsung के अगले बड़े फ्लैगशिप Galaxy S26 Ultra पर टिकी हैं, जिसे अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 Ultra को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां यह भारत समेत इंटरनेशनल मार्केट के अलग-अलग मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है. इस सर्टिफिकेशन से फोन के कुछ अहम फीचर्स और पावरफुल हार्डवेयर से जुड़े संकेत भी मिलते हैं. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S26 Ultra से जुड़ी कौन-कौन सी अहम जानकारियां अब तक सामने आ चुकी हैं.
Galaxy S26 Ultra के बारे में माना जा रहा है कि यह Qualcomm के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 से लैस होगा. यह चिपसेट Qualcomm का मौजूदा फ्लैगशिप है और आने वाले समय में OnePlus 15, iQOO 15 और Realme GT 8 Pro जैसे अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में परफॉर्मेंस के मामले में Galaxy S26 Ultra के काफी दमदार होने की उम्मीद है.
FCC लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को कई मॉडल नंबर्स के साथ देखा गया है, जिनमें SM-S948B/DS, SM-S948B, SM-S948U और SM-S94U1 शामिल हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘B’ सीरीज़ वाले मॉडल भारत और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए होंगे, जबकि ‘U’ सीरीज़ के मॉडल खास तौर पर अमेरिका के लिए सीमित रह सकते हैं.
डिज़ाइन की बात करें तो Galaxy S26 Ultra में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है, लेकिन इसमें कुछ अहम रीडिज़ाइन जरूर देखने को मिल सकता है. Android Authority पर सामने आए नए रेंडर्स के मुताबिक, Samsung अपने सिग्नेचर फ्लोटिंग कैमरा रिंग्स डिज़ाइन को अलविदा कह सकता है. बताया जा रहा है कि S26 सीरीज़ के तीनों मॉडल्स – Galaxy S26, S26 Plus और S26 Ultra में पिल-शेप्ड कैमरा आइलैंड दिया जा सकता है, जिसके अंदर कैमरा लेंस फिट होंगे.
यह डिज़ाइन काफी हद तक Samsung के Fold सीरीज़ के कैमरा मॉड्यूल से मिलता-जुलता बताया जा रहा है. भले ही यह बदलाव छोटा लगे, लेकिन यह S22 सीरीज़ से चली आ रही डिज़ाइन लैंग्वेज से एक बड़ा हटाव माना जा सकता है.
इसके अलावा, Galaxy S26 Ultra में पहले के मुकाबले और ज़्यादा राउंडेड एजेस देखने को मिल सकते हैं, जिससे इसका लुक S25 Ultra की बजाय स्टैंडर्ड S26 मॉडल्स के ज्यादा करीब होगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप बना रह सकता है, हालांकि Samsung इस बार कैमरा विभाग में कौन-से अपग्रेड्स देगा, यह फिलहाल साफ़ नहीं है. आने वाले समय में Galaxy S26 Ultra को लेकर और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है, जो इसे 2026 का सबसे चर्चित फ्लैगशिप स्मार्टफोन बना सकती हैं.