Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर इस फोन के लॉन्च से पहले ही बहुत से लीक आदि से और रुमर्स के माध्यम से जानकारी मिल रही है। इस फोन को कंपनी की और से एक शक्तिशाली प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, इतना ही नहीं, फोन में आपको एक गजब का कैमरा सेटअप भी मिलेगा। आइये लॉन्च से पहले ही जानते है कि Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन का प्राइस क्या हो सकता है, फोन के डिजाईन को लेकर क्या सामने आया है, इसके अलावा इस फोन में आपको कैमरा बैटरी के तौर पर क्या मिल सकता है। हम आपको यहाँ इसे लेकर सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन को देखते हैं तो इस फोन को 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मोडल में इंडिया के बाजार में 1,59,990 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अन्य वैरिएंट भी इससे कुछ ज्यादा और कुछ कम प्राइस में लॉन्च किये जा सकते हैं।
अगर लॉन्च या रिलीज़ डेट को देखा जाये तो ऐसा सामने आ रहा है कि Samsung की ओर से अपने फ्लैगशिप फोन को अपनी परंपरा के अनुसार जनवरी महीने में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि 2026 की शुरुआत में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। इसी फोन के साथ पूरी Samsung Galaxy S26 Series को लॉन्च किया जा सकता है।
आइये अब Samsung Galaxy S26 Ultra के अन्य डिटेल्स को देखते हैं, जानते है कि आखिर इस का डिजाईन कैसा हो सकता है, फोन में के स्पेक्स और कैमरा आदि कैसे हो सकते हैं।
Samsung फोन को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस फोन को स्नेपड्रैगन 8 Elite 2 पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 16GB तक की रैम मिल सकती है। हर साल अपने Ultra Model में कंपनी कुछ न कुछ धमाकेदार लेकर आती है, ऐसा ही कुछ इस अगले साल भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन में आपको पुराने फोन के मुकाबले 20% बड़ा Vapour Chamber मिल सकता है। इसके अलावा सैमसंग फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिल सकती है जो 60W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है।
अगर डिजाईन को देखा जाये तो सामने आ रहा है कि सैमसंग के इस फोन में फ्लोटिंग कैमरा डिजाईन को हटाया जा सकता है। हालाँकि ऐसा कहा जा रहा है कि इसके स्थान पर कंपनी Camera Island को शामिल कर सकती है। इसे अभी हाल ही में आये Samsung Fold में देखा जा चुला है। इसके लावा फोन में एक दमदार 200MP का सोनी कैमरा सेंसर मिल सकता है। फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस और एक अन्य 12Mp का टेलीफोटो सेंसर भी होने वाला है।