Samsung अपने नए फोन के साथ स्मार्टफोन की बैटरी चार्जिंग की परिभाषा ही बदलने वाला है. कंपनी ऐसा कुछ अपने आगामी Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ कर सकते हैं. असल में, एक नए लीक से सामने आया है कि यह Flagship अब कन्फर्म हो गया है और इसकी 45W की Limit को True Fast Charging क्षमता में बदल दिया अजाने वाला है. आइये जानते है कि इसका क्या मतलब है.
जाने माने टिपस्टर @UniverseIce की और से X पर किये गए एक पोस्ट से यह जानकारी मिलती है कि Samsung Galaxy S26 Ultra में चार्जिंग पॉवर 45 को बढ़ा दिया जाने वाला है. अगर यह बात सच होती है कि Galaxy S22 Ultra के बाद से यह पहली दफा होने वाला है कि कंपनी इस चार्जिंग क्षमता को बढ़ाने वाली है. इस फोन सीरीज के बाद से कंपनी 45W की चार्जिंग क्षमता पर टिकी हुई थी. आपको जानकारी के लिये बता देते है कि Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर ऐसी जानकारी मिली थी कि इसमें 65W की चार्जिंग क्षमता को शामिल किया जाने वाला है. हालाँकि इस फोन में भी एक 5000mAh की बैटरी 45W की फ़ास्ट चार्जिंग पर आई थी.
सैमसंग की और से बैटरी चार्जिंग टेक को काफी समय से कुछ बात चल रही थी, Galaxy Note 7 के बाद से यह बात और तेजी से बढ़ रही थी, इसी कारण इस और कंपनी का ध्यान ज्यादा गया है. सैमसंग के इस फोन को लेकर जानकारी सामने आ रही है, ऐसा माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S26 Ultra से 5000mAh की बैटरी को हटाया जा सकता है. इसके स्थान पर फोन में एक 5400mAh की बैटरी हो सकती है.
हालाँकि, सैमसंग के इस फोन में बैटरी, चार्जिंग और चिपसेट में भी बड़े अपग्रेड देखे जा सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में आपको AI तकनीकी भी बड़े पैमाने पर नजर आने वाली है. इसक साथ अस्त ऐसा भी कहा जा सकता है कि Samsung Galaxy S26 Edge स्मार्टफोन को Plus Model से बदला जा सकता है. इसके अलावा Ultra मॉडल में एक 200MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है. इसके अलावा फोन को One UI 8.5 पर लॉन्च क्या जा सकता है. फोन में बहुत से नए नए AI फीचर भी नजर सकते हैं.
2026 के Q1 में Samsung अपने Samsung Galaxy S26 समरतफोन को लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा इस फोन में आपको चार्जिंग क्षमता में भी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.