Black Friday sale 2025 deals Samsung Galaxy S25 Ultra massive Price drop
Samsung अपनी Galaxy S26 सीरीज़ के साथ 2026 की शुरुआत को बेहद खास बनाने की तैयारी में है। इस लाइनअप में Galaxy S26, Galaxy S26 Plus और Galaxy S26 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है। तीनों मॉडलों में Samsung Galaxy S26 Plus को एक बेस्ट और संतुलित ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है, यह इस सीरीज का ऐसा मॉडल होने वाला है जो बेस मॉडल से ज्यादा क्षमता के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, हालांकि, यह भी ध्यान देना होगा कि यह Samsung Galaxy S26 Ultra के जैसा हाई-एंड भी नहीं होने वाला है।
इंडस्ट्री सूत्रों से मिल रही शुरुआती जानकारियों के अनुसार Samsung Galaxy S26 Plus का भारतीय बाज़ार में लॉन्च जनवरी 2026 के आख़िरी सप्ताह या फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में किया जा सकता है। हालाँकि, कुछ रिपोर्ट्स यह भी संकेत दे सही हैं कि इसका लॉन्च कुछ कारणों से मार्च 2026 तक भी जा सकता है।
कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung इस मॉडल को 95,000 रुपये से 1,05,999 रुपये के आसपास की रेंज में लॉन्च कर सकता है। फिर भी, यह आंकड़े अभी लीक और अफवाहों पर आधारित हैं, और फोन्स का प्राइस लॉन्च ईवेंट पर ही सही मायने में मिलने वाला है।
डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। लीक्स बताते हैं कि Galaxy S26 Plus में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकते हैं। फ्रंट में एक 32MP सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है, जो वीडियो कॉलिंग से लेकर कंटेंट क्रिएशन तक के लिए बेहतर होने वाला है।
डिज़ाइन को लेकर बहुत कुछ अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं वे Samsung की वर्तमान डिज़ाइन फिलॉसफ़ी के अनुरूप हैं। कंपनी पिछले कुछ समय से पतली और मीनिमलिस्ट बॉडी पर जोर दे रही है, और Samsung Galaxy S26 Plus भी इसी दिशा को आगे बढ़ाने वाला मॉडल हो सकता है। मेटल-ग्लास बॉडी और प्रीमियम दिखने वाला कैमरा मॉड्यूल इसके मुख्य फीचर हो सकते हैं।
Galaxy S26 Plus में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। यह स्क्रीन मल्टीमीडिया अनुभव को अधिक स्मूद और विज़ुअली रिच बनाने की क्षमता रखती है।
प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ शुरुआती वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलने की बात कही जा रही है। कुल मिलाकर, यह सेटअप परफ़ॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान देने वाले यूजर्स के लिए होने वाला है।
फोन Android 16 पर आधारित OneUI के नए वर्जन पर चल सकता है। Galaxy S26 Plus में लगभग 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैटरी क्षमता को देखते हुए यह फोन लंबे समय तक आराम से उपयोग किया जा सकेगा।