सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप Galaxy S26 Series को पहले से भी जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है। अब एक नई खबर, इसके लॉन्च की डिटेल्स डे रही है, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को कंपनी अपने Galaxy Unpacked 2026 इवेंट जनवरी के आख़िरी हफ्ते के दौरान लॉन्च कर सकती है? आमतौर पर सैमसंग फरवरी में अपने फ्लैगशिप पेश करती आई है, लेकिन इस बार लॉन्च टाइमलाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि दक्षिण कोरियाई मीडिया हाउस Chosun Biz की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग जनवरी 2026 के अंत में अपना Galaxy S26 Unpacked Event आयोजित करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि फोन की सेल फरवरी 2026 के शुरुआती हफ्ते में शुरू हो सकती है। यह टाइमलाइन पहले सामने आई रिपोर्ट्स से अलग है, जिनमें कहा गया था कि कंपनी इवेंट 25 फरवरी 2026 को सैन फ्रांसिस्को में हो सकता है। हालांकि अब लग रहा है कि सैमसंग इस बार लॉन्च टाइम को कुछ बदल सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग इस बार भी अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ में तीन मॉडल्स पेश करेगा, कंपनी Galaxy S26, Galaxy S26 Plus, और Galaxy S26 Ultra को लॉन्च कर सकती है। पहले ऐसी खबरें थीं कि कंपनी एक नया Edge मॉडल लॉन्च करने पर विचार कर रही है, लेकिन अब यह तय माना जा रहा है कि Edge वेरिएंट को ड्रॉप करके Plus मॉडल को ही कंपनी लॉन्च करने वाली है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को दो अलग-अलग प्रोसेसर वेरिएंट्स में पेश कर सकता है। भारत और अमेरिका जैसे प्रमुख बाज़ारों में Galaxy S26 सीरीज़ में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm) चिपसेट मिलेगा, जबकि कुछ अन्य देशों में इसे सैमसंग के इन-हाउस Exynos 2600 (2nm) प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इस चिपसेट अपग्रेड से डिवाइस की परफॉर्मेंस, बैटरी एफिशिएंसी और AI प्रोसेसिंग क्षमता में बड़े सुधार देखने को मिल सकते हैं।
पिछले साल सैमसंग ने Galaxy S25 Edge की निराशाजनक सेल्स के बाद अपनी लॉन्च स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव किया था। कंपनी ने पिछले तीन महीनों में Galaxy S25+ के 5.05 मिलियन यूनिट्स बेचे, जबकि Edge मॉडल की सेल्स सिर्फ़ 1.31 मिलियन यूनिट्स तक सीमित रही। इसी कारण कंपनी ने Edge लाइन को खत्म कर, Plus और Ultra मॉडल्स पर फोकस बढ़ाने का निर्णय लिया।
अगर जनवरी लॉन्च की जानकारी सही साबित होती है, तो सैमसंग पिछले कुछ वर्षों का लॉन्च पैटर्न जारी रखेगा।
यह भी पढ़ें: आज लॉन्चिंग से पहले ही जानें OnePlus 15 का इंडिया प्राइस और टॉप 5 फीचर