Report says Samsung Galaxy S26 Series launch expected on February 25 date leked
Samsung की अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ अब धीरे-धीरे पूरी तरह साफ होती जा रही है। इस बार खास बात यह है कि लीक सिर्फ ज्यादा नहीं हैं, बल्कि लगभग एक जैसी जानकारी अलग-अलग सोर्स से सामने आ रही है। Samsung Galaxy S26 सीरीज़ को लेकर अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि Samsung अपने साल 2026 के पहले Galaxy Unpacked इवेंट में इस लाइनअप को लॉन्च करने वाला है। नई रिपोर्ट्स में न सिर्फ लॉन्च डेट बल्कि अलग-अलग देशों के लिए इवेंट की सटीक टाइमिंग तक सामने आ चुकी है।
Samsung की इस नई फ्लैगशिप सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होने की उम्मीद है, सीरीज में Samsung Galaxy S26, Samsung Galaxy S26 Plus और टॉप मॉडल Samsung Galaxy S26 Ultra को लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। यह लाइनअप सीधे तौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट को टारगेट करेगी।
फ्रांस की मशहूर पब्लिकेशन Dealabs की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung का Galaxy Unpacked इवेंट 25 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाने वाला है। फ्रांस में यह इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा। अगर भारत की बात करें तो भारतीय दर्शक इस लॉन्च इवेंट को रात 11:30 बजे लाइव देख पाएंगे। वहीं अमेरिका के LA में यह इवेंट सुबह 10 बजे, न्यूयॉर्क में दोपहर 1 बजे और यूनाइटेड किंगडम में शाम 6 बजे शुरू होगा। इतना ही नहीं, चीन में यह इवेंट 26 फरवरी की रात करीब 2 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। अलग-अलग टाइम ज़ोन के हिसाब से यह टाइमिंग पूरी तरह मेल खाती है, जिससे लॉन्च डेट को लेकर भरोसा और मजबूत होता है।
इस लॉन्च डेट को लेकर सिर्फ एक रिपोर्ट नहीं, बल्कि कई भरोसेमंद टिप्स्टर्स पहले ही इशारा कर चुके हैं। अब Dealabs की रिपोर्ट आने के बाद यह माना जा रहा है कि 25 फरवरी की तारीख लगभग लॉक हो चुकी है और Samsung इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं रखता।
रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S26, S26 Plus और S26 Ultra की सेल 11 मार्च 2026 से शुरू हो सकती है। हालांकि Samsung ने अभी प्री-ऑर्डर को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन कंपनी के पुराने पैटर्न को देखें तो लॉन्च इवेंट के कुछ ही दिनों के भीतर प्री-ऑर्डर शुरू हो सकते हैं।
कीमत को लेकर अच्छी खबर यह है कि Samsung इस साल दामों में बड़ा बदलाव नहीं करने वाला है? साउथ कोरिया से आई रिपोर्ट्स के अनुसार: Galaxy S26 की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर से शुरू हो सकती है, इसके अलावा यूके के बाजार में यह कीमत £859 हो सकती है, इसके अलावा इंडिया के बाजार में इस फोन को 80,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। आइए अब जानते है कि आखिर Galaxy S26 Plus की संभावित कीमत क्या हो सकती है। अगर अमेरिका में इस फोन के प्राइस को देखा जाए तो यह 999 डॉलर है, इसके अलावा यूके में फोन को £999 में ही लॉन्च किया जा सकता है, इतना ही नहीं, इंडिया के बाजार में इस फोन को 99,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
Galaxy S26 Ultra का प्राइस अलग अलग देशों में क्या हो सकता है, आइए इसे भी करीब से जानते हैं। अमेरिका के बाजार में इस फोन को 1,299 डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसी फोन को यूके के बाजार में £1,249 में लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा भारत के बाजार में इस फोन को 1,29,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
Galaxy S26 Series को लेकर उम्मीद की जा रही है कि Samsung इस बार हार्डवेयर और AI फीचर्स दोनों पर फोकस करेगा। Ultra मॉडल हमेशा की तरह सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगा, लेकिन Plus और बेस वेरिएंट भी प्रीमियम यूज़र्स को टारगेट करेंगे।