Samsung galaxy s25 ultra 5G gets massive discount on flipkart deal
Samsung अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Series को लेकर इस बार अलग रणनीति के साथ सामने आ रहा है। इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो, Samsung अपनी अब तक की परंपरा से हटते हुए Galaxy S26 सीरीज को पहले के मुकाबले देर से लॉन्च करेगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी 25 फरवरी 2026 को अपना Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित कर सकती है, जबकि इन फोन्स की सेल 11 मार्च 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। यह बदलाव पिछले साल की तुलना में काफी बड़ा माना जा रहा है।
बीते साल Samsung ने Galaxy S25 सीरीज को जनवरी में लॉन्च कर दिया था और फरवरी की शुरुआत में ही सेल शुरू हो गई थी। लेकिन Galaxy S26 को देखते हैं तो कंपनी ने लॉन्च और सेल के बीच का अंतर बढ़ा दिया है। जानकारों का मानना है कि इसका कारण Samsung की नई प्रोडक्ट प्लानिंग और लाइनअप में किया गया बदलाव हो सकता है। टेक टिप्स्टर Ice Universe के अनुसार, इस बार Galaxy S26 सीरीज का लॉन्च अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में किया जा सकता है, जिसके बाद मार्च के दूसरे हफ्ते में यह फोन बाजार में सेल के लिए आ सकता है।
Samsung Galaxy S26 सीरीज में इस बार तीन मॉडल देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung ने Galaxy S25 Edge को कमजोर सेल के चलते बंद कर दिया है और अब लाइनअप में Galaxy S26, Galaxy S26 Plus और Galaxy S26 Ultra को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, साल के अंत में Galaxy S25 FE का रिफ्रेश्ड वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है, जो मिड-रेंज सेगमेंट को टारगेट करेगा।
Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर लीक हुई जानकारियां बताती हैं कि यह फोन एक बार फिर Samsung का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप होगा। इसमें 6.9-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और करीब 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Samsung के लिए खास तौर पर ऑप्टिमाइज़ किया गया होगा। फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलने की भी चर्चा है।
कैमरा डिपार्टमेंट में Galaxy S26 Ultra एक बार फिर हाई-एंड सेगमेंट को टक्कर देने वाला है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा और एक एक्स्ट्रा 10MP सेंसर दिया जा सकता है। यह फोन Android 16 पर आधारित One UI 8.5 पर चलेगा और इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 60W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।
कीमत की बात करें तो Samsung इस साल Galaxy S26 सीरीज की कीमतों में बड़ा इज़ाफा नहीं कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Galaxy S25 सीरीज वाली प्राइसिंग को ही बरकरार रख सकती है। अगर ऐसा होता है, तो Galaxy S26 सीरीज प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में Apple को कड़ी चुनौती देती नजर आएगी।