Samsung Galaxy S26 Series के लॉन्च अपडेट से लेकर Pre-Order और पहली सेल की डिटेल्स आई सामने, देखें

Updated on 22-Jan-2026
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S26 series की India launch date लीक हो चुकी है।

Pre-orders, pre-sale और first sale timeline को लेकर भी डिटेल्स सामने आई हैं।

फोन सीरीज में Exynos chipset की वापसी के संकेत मिल रहे हैं?

Samsung की अगली flagship स्मार्टफोन सीरीज़ अब अपने लॉन्च से ज्यादा दूर नहीं है। जानकारी के लिए बता देते हैं कि ऑफिशियल टीज़र से पहले ही Samsung Galaxy S26 lineup को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है। लेटेस्ट लीक को देखा जाए तो Samsung Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra की भारत में लॉन्च डेट, प्री-ऑर्डर डिटेल्स और पहली सेल की टाइमलाइन लगभग कन्फर्म हो चुकी है। यह जानकारी सामने आते ही Samsung फैंस के बीच एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है। आइए जानते हैं कि सीरीज और सीरीज के फोन्स को लेकर क्या डिटेल्स सामने आई हैं।

लॉन्च डेट को लेकर बड़ा खुलासा

मशहूर टिप्स्टर Ice Universe की ओर से X प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई जानकारी में यह सामने आ रहा है कि Samsung अपनी नई Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान 25 फरवरी 2026 को Galaxy S26 series को ग्लोबली और भारत में लॉन्च करेगी। यह 2026 का पहला Galaxy Unpacked इवेंट होगा, जिसमें Samsung अपनी अगली पीढ़ी के फ्लैग्शिप फोन्स को लॉन्च करने जा रहा है।

लॉन्च से पहले ही सामने आई जरूरी जानकारी

लॉन्च के ठीक अगले दिन यानी 26 फरवरी से Galaxy S26 series के लिए pre-orders भी शुरू हो सकते हैं, जो 4 मार्च 2026 तक चलते रहने वाले हैं? इसके बाद Samsung एक pre-sale window भी लाने वाला है, जो 5 मार्च से 10 मार्च 2026 तक एक्टिव रह सकती है। वहीं, इन तीनों flagship स्मार्टफोन्स की पहली ऑफिशियल सेल 11 मार्च 2026 से शुरू होने की जानकारी इंटरनेट पर इस समय हंगामा मचा रही है।

Samsung Galaxy S26 Series डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स

अगर Samsung Galaxy S26 और Galaxy S26+ के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार Samsung कोई बड़ा Design overhaul नहीं करने वाली है। Samsung Galaxy S26 को एक compact flagship के तौर पर पेश किया जा सकता है, इसमें एक 6.3-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं Samsung Galaxy S26 Plus में 6.7-इंच की एक बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी जाने की उम्मीद है। दोनों ही मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक Samsung Galaxy S25 series जैसे बताए जा रहे हैं।

हालांकि, इस पूरी लाइनअप में सबसे बड़ा ट्विस्ट प्रोसेसर को लेकर सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung इस बार Exynos chipset की वापसी कर सकता है। माना जा रहा है कि Galaxy S26 series में नया Exynos 2600 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। याद दिला दें कि पहले Samsung अपने फ्लैग्शिप फोन्स को दो वैरिएन्ट में लॉन्च करती थी, अमेरिका और चीन जैसे मार्केट्स में Snapdragon, जबकि बाकी देशों में Exynos चिपसेट के साथ इन फोन्स को लॉन्च किया जाता था। हालांकि, पिछले कुछ सालों से Samsung ने पूरी Galaxy S series को Snapdragon प्रोसेसर पर ही लॉन्च किया है, लेकिन अब 2026 में यह रणनीति बदलती नजर आ रही है? अब यह भी देखना होगा कि Samsung Galaxy S26 Ultra को किन फीचर्स और स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जाता है।

यह भी पढ़ें: iQOO 15R India Launch: Snapdragon 8 Gen 5, 144Hz AMOLED और 7600mAh बैटरी के साथ आ सकता है नया पावरफोन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :