सैमसंग की अपकमिंग Galaxy S26 सीरीज़ का फर्स्ट लुक लीक हो गया है और यह टेक वर्ल्ड में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. भरोसेमंद टिप्स्टर सॉनी डिक्सन (Sonny Dickson) ने डमी यूनिट्स की एक तस्वीर साझा की है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये आने वाले मॉडल्स को दिखाती हैं.
इनमें से सबसे बड़े मॉडल को पहचानना आसान है, जो साफ तौर पर गैलेक्सी S26 अल्ट्रा लग रहा है. बाकी दो मॉडल्स की पहचान थोड़ी मुश्किल है, लेकिन बाईं ओर दिख रहा फोन स्टैंडर्ड गैलेक्सी S26 (या फिर अफवाहों के मुताबिक गैलेक्सी S26 प्रो) हो सकता है, जबकि बीच वाला मॉडल संभावित तौर पर गैलेक्सी S26 एज है.
डिज़ाइन की बात करें तो सबसे बड़ा बदलाव गैलेक्सी S26 एज में नजर आता है. सैमसंग के पारंपरिक अलग-अलग कैमरा लेंस डिज़ाइन की बजाय इसमें एक हॉरिजॉन्टल कैमरा बार दिया गया है, जो फोन के पूरे बैक पर फैला हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि इसी तरह का डिज़ाइन ऐप्पल के iPhone 17 Air और Pro में भी आने की अफवाहें हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL के 50 दिन वाले प्लान के आगे Jio-Airtel ने भी ‘जोड़े हाथ’, कम पैसों में ढेरों फायदे देख यूज़र्स खुशम खुश!
कैमरा लेंस अब भी वर्टिकल स्टैक में दिए गए हैं और साथ ही पहले की तरह ही LED फ्लैश भी मौजूद है. मशहूर लीकर आइस यूनिवर्स (Ice Universe) के मुताबिक यह कैमरा बार कुछ इंटरनल कंपोनेंट्स को जगह देगा. इससे फोन में 4,200mAh की बड़ी बैटरी (जो पहले 3,900mAh थी) फिट की जा सकेगी और साथ ही इसकी मोटाई 5.8mm से घटकर 5.5mm हो सकती है.
तीनों डमी यूनिट्स में हल्के स्क्वेयर्ड-ऑफ कॉर्नर्स और पीछे की तरफ एक सर्कुलर इंडेंटेशन भी देखा गया है. माना जा रहा है कि यह आने वाले Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट का संकेत है, जिसमें मैग्नेटिक एलाइन्मेंट भी मिलेगा. गूगल पहले ही अपने Pixel 10 लाइनअप में यह फीचर ला चुका है, और अब ऐसा लग रहा है कि सैमसंग भी इसी राह पर चलने वाला है.
Galaxy S26 सीरीज़ की लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत से पहले होने की उम्मीद नहीं है. इसका मतलब है कि कंपनी अभी भी डिज़ाइन में बदलाव कर सकती है. इसलिए फिलहाल इन डिटेल्स को थोड़ी सावधानी के साथ लेना बेहतर होगा.