Samsung Galaxy S26 Ultra Galaxy S26 Plus and Galaxy S26 India launch date price and specs tipped
सैमसंग के फैंस के लिए एक बड़ा बदलाव सामने आ रहा है। जहां Samsung ने अपने पिछले फ्लैगशिप Samsung Galaxy S25 को जनवरी 2025 में लॉन्च किया था, वहीं अब हिंट मिल रहे हैं कि Samsung Galaxy S26 सीरीज़ इस टाइमलाइन से कुछ समय देरी से लॉन्च होने वाली है। नए लीक के अनुसार, कंपनी अपने 2026 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को मार्च में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, और इसकी सबसे बड़ी वजह Galaxy S26 में मिलने वाले AI फीचर्स का बड़ा ओवरहॉल बताया जा रहा है।
मशहूर टिप्स्टर Ice Universe ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक जानकारी शेयर की है, जो कहती है कि Samsung अपनी अपना Galaxy Unpacked इवेंट 25 फरवरी 2026 को आयोजित कर सकता है। यह इवेंट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में होने की उम्मीद है। यही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy S26 सीरीज़ की सेल मार्च की शुरुआत में शुरू हो सकती है, हालांकि अभी तक सटीक सेल डेट सामने नहीं आई है। यह पहला मौका है जब 2026 के Galaxy फ्लैगशिप लॉन्च को लेकर तारीख और लोकेशन दोनों लगभग कन्फर्म मानी जा रही हैं।
सैन फ्रांसिस्को में Galaxy Unpacked इवेंट होना कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ सालों से Samsung अपने Galaxy S सीरीज़ के बड़े लॉन्च इसी इलाके में करती आ रही है। कंपनी कभी सैन फ्रांसिस्को तो कभी सैन जोस को वेन्यू के तौर पर चुनती रही है। इस बार भी उसी ट्रेंड को फॉलो किया जा रहा है।
लॉन्च डेट के साथ-साथ कीमतों को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हो रही हैं। कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S26 सीरीज़ की कीमतें पूरी तरह फ्रीज़ नहीं की जाएंगी। माना जा रहा है कि कंपनी हल्का-सा प्राइस हाइक कर सकती है, जो हर मॉडल पर कुछ हजार रुपये के आसपास हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो Galaxy S26, S26 Plus और S26 Ultra की कीमतें पहले से थोड़ी ज्यादा देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि Samsung अपने मशहूर डबल स्टोरेज प्री-ऑर्डर ऑफर को इस बार हटाने पर विचार कर रही है, जो अब तक फैंस के लिए एक बड़ा आकर्षण रहा है।
अंत में, ऐसा कहा जा सकता है कि, Galaxy S26 सीरीज़ सिर्फ AI के मामले में ही नहीं, बल्कि लॉन्च टाइमलाइन और स्ट्रैटेजी के लिहाज़ से भी Samsung के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है। अब सबकी नजर 25 फरवरी 2026 के Galaxy Unpacked इवेंट पर टिकी है, जहां इन सभी अफवाहों पर आधिकारिक मुहर लग सकती है।
यह भी पढ़ें: प्रीमियम फोन जैसे कैमरा के साथ आते हैं मात्र 15 हजार वाले ये 5 फोन, हर एक में मिलती है सॉलिड फोटोग्राफी