Samsung Galaxy S25 5G Price drop over rs 18000 on Amazon ahead Galaxy S26 Launch
साल 2026 की शुरुआत होते ही स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी फोन को लेकर है, तो वह Samsung Galaxy S26 है। अभी भले ही Samsung ने इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि न की हो, लेकिन लगातार सामने आ रहे लीक्स से यह साफ हो गया है कि कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप के बेस मॉडल में भी बड़े और कुछ सबसे जरूरी बदलाव करने जा रही है। डिजाइन से लेकर डिस्प्ले, कैमरा और कीमत तक, Galaxy S26 को एक बैलेंस्ड प्रीमियम फोन बनाने की तैयारी दिखाई दे रही है।
डिजाइन आदि को देखते हैं तो जानकारी मिल रही है कि Samsung Galaxy S26 को एक क्लीन और फ्लैट-एज डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लीक रेंडर्स के मुताबिक फोन में फ्लैट रियर पैनल और मेटल फ्रेम देखने को मिलेगा, जो इसे सॉलिड और प्रीमियम फील देगा। इस बार कैमरा डिजाइन में हल्का बदलाव किया जा सकता है। पहले के फ्लोटिंग कैमरा रिंग्स की जगह अब पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल मिलने की उम्मीद है, जिससे फोन का लुक थोड़ा ज्यादा स्लीक लगेगा। कलर ऑप्शन्स में भी Samsung कुछ नया ट्राय कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार Galaxy S26 को Black, White और Blue के साथ एक नया Orange कलर ऑप्शन भी मिल सकता है।
डिस्प्ले सेगमेंट में Samsung Galaxy S26 एक दमदार फोन के तौर पर उभर सकता है। फोन में 6.3-इंच का QHD Samsung M14 OLED पैनल मिलने की उम्मीद है। यह वही नई जनरेशन की OLED टेक्नोलॉजी है, जो बेहतर ब्राइटनेस और पावर एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। लीक्स आदि की मानें तो इसकी पीक ब्राइटनेस करीब 2,600 निट्स तक जा सकती है।
परफॉर्मेंस को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Galaxy S26 को चुनिंदा मार्केट्स में Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह चिप 3nm प्रोसेस पर निर्मित है, जिससे न सिर्फ स्पीड बेहतर होगी बल्कि बैटरी एफिशिएंसी में भी सुधार देखने को मिलेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 16 आधारित One UI 8.5 के साथ आ सकता है। बैटरी की चर्चा करें तो ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन में एक 4,300mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप कैटेगरी के हिसाब से अच्छी और संतुलित कही जा सकती है।
कैमरा सेटअप को देखा जाए तो Galaxy S26 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। इसका मतलब साफ है कि Samsung इस बार भी सिर्फ मेगापिक्सल की दौड़ में नहीं, बल्कि ओवरऑल इमेज क्वालिटी पर फोकस करने वाला है।
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung अपना Galaxy Unpacked इवेंट 25 फरवरी 2026 को आयोजित कर सकता है, जिसकी लोकेशन सैन फ्रांसिस्को मानी जा रही है। कीमत को लेकर अच्छी खबर यह है कि साउथ कोरियन मीडिया का दावा है कि कंपनी इस बार कीमत में बड़ा इजाफा नहीं करेगी। अगर ऐसा होता है, तो Samsung Galaxy S26 की शुरुआती कीमत भारत में करीब 80,999 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।