Samsung Galaxy S25 Ultra price
Samsung Galaxy S25 Ultra Price Drop on Flipkart: Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन इस समय बाजार में एक सबसे दमदार और प्रीमियम फोन के तौर पर गिना जाता है. इस फोन में सबसे दमदार कैमरा के अलावा लेटेस्ट प्रोसेसर और अन्य कई फीचर मिलते हैं. इस फोन को कंपनी के लॉन्च के समय लाखों की कीमत में लॉन्च किया गया था, हलांकि अब सैमसंग के इस फोन पर आपको सबसे बेहतरीन और दमदार डिस्काउंट मिल रहा है. इस समय आप Flipkart पर इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइये 3 पॉइंट्स में समझते हैं कि आखिर आपको इस फोन को खरीदना चाहिए कि नहीं.
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को इस समय Flipkart पर 1,29,999 रुपये के स्थान पर 1,17,999 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा फोन को आप Flipkart Axis Bank Credit Card के माध्यम से 5% का कैशबैक यानी लगभग लगभग 4000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. फोन को आप 4 अलग अलग कलर में खरीद सकते हैं, फोन को Titanium Black, Titanium Grey और Titanium Silverblue के अलावा Titanium Whitesilver कलर में खरीद सकते हैं.
इस फोन की स्पेक्स शीट को अभी तक की सबसे दमदार माना जा सकता है. अगर आप एक फ्लैगशिप फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे सबसे बेहतरीन और दमदार फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.9-इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट से भी लैस है. इसके अलावा फोन को कंपनी ने Android 15 पर लॉन्च किया है. फोन को कंपनी की ओर से 7 साल का एंड्राइड अपडेट दिया जाने वाला है.
Samsung के इस फोन में स्नेपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल मिलती है. यह फोन का बेस मॉडल है. Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है.
फोन में एक 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है. इसके अलावा फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी है. फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. सैमसंग फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है. इन तीन फीचर और स्पेक्स को देखकर आप फोन को अभी के अभी खरीद सकते हैं.