Galaxy S26 Ultra लॉन्च से पहले धड़ाम हुई Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत, मिल रही धांसू डील, जान कर ललचा जाएगा दिल

Updated on 07-Jan-2026

क्या आप भी Samsung का ‘Ultra’ फोन खरीदने का सपना देखते हैं, लेकिन उसकी डेढ़ लाख वाली कीमत आपको रोक देती है? तो अब खुश हो जाइए! Samsung Galaxy S26 Ultra के लॉन्च से ठीक पहले, मौजूदा फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra की कीमत धड़ाम से गिर गई है. Amazon पर बिना किसी बड़ी सेल के इस फोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.

टाइटेनियम बॉडी, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और एस-पेन (S-Pen) वाला यह फोन अब 24,000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है. क्या आपको नए मॉडल का इंतजार करना चाहिए या इस डिस्काउंट का फायदा उठाकर S25 अल्ट्रा घर ले आना चाहिए? आइए इस डील का पूरा गणित समझते हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra पर डील

Amazon पर यह फ्लैगशिप फोन अपनी लॉन्च कीमत से काफी नीचे आ गया है. आपको बता दें कि इसकी लॉन्च प्राइस 1,29,999 रुपये 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए था. लेकिन, आप इसको अभी केवल 1,07,440 रुपये में खरीद सकते हैं. यह कीमत इसके टाइटेनियम ग्रे कलर के लिए है.

इसके साथ कंपनी बैंक ऑफर्स भी दे रही है. फोन पर HDFC बैंक कार्ड्स पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट. सब कुछ मिलाकर यह फोन आपको केवल 1,05,940 रुपये में मिल सकता है. यानी लॉन्च प्राइस के मुकाबले आप सीधे 24 हजार रुपये से अधिक बचा रहे हैं.

परफॉर्मेंस: क्या यह अब भी ‘बीस्ट’ है?

एक साल पुराना होने के बावजूद, S25 Ultra परफॉर्मेंस के मामले में किसी से कम नहीं है. इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है. यह 2026 में भी सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर में से एक है. ‘जेनशिन इम्पैक्ट’ (Genshin Impact) जैसे भारी गेम्स हाई ग्राफिक्स पर बिना किसी लैग या ओवरहीटिंग के चलते हैं.

इसमें 6.9-इंच का QHD+ LTPO AMOLED पैनल, जो 2,600 निट्स की ब्राइटनेस देता है. धूप में भी इसकी स्क्रीन एकदम साफ दिखती है. Samsung की अल्ट्रा सीरीज अपने कैमरे के लिए जानी जाती है. इसका 200MP का मुख्य कैमरा और अपग्रेडेड अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिन और रात दोनों में शानदार तस्वीरें लेते हैं. वीडियो क्वालिटी एंड्रॉइड में सबसे बेहतरीन है.

5,000mAh की बैटरी पूरा दिन आराम से चलती है. हालांकि, 45W की चार्जिंग स्पीड चीनी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले थोड़ी धीमी लग सकती है और बॉक्स में चार्जर न मिलना खटकता है.

क्या आपको S26 Ultra का इंतजार करना चाहिए?

यह सबसे बड़ा सवाल है. अगर आप 1.30 लाख रुपये खर्च नहीं करना चाहते और आपको अभी एक प्रीमियम फोन चाहिए, तो S25 Ultra बेहतरीन वैल्यू (Value for Money) देता है. इसका हार्डवेयर अगले 3-4 साल तक पुराना नहीं होगा.

अगर आप हमेशा ‘लेटेस्ट’ गैजेट रखना पसंद करते हैं और आपको एक साल ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट्स चाहिए, तो आपको अगले महीने तक इंतजार करना चाहिए. S25 अब एक साल पुराना हो चुका है, मतलब इसे S26 के मुकाबले एक कम एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: मार्केट में आया Ghost Tapping स्कैम! भीड़ में बिना कार्ड निकाले चोरी हो रहे पैसे, जानें डिजिटल जेबकतरा के बारे में सबकुछ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :