Black Friday sale 2025 deals Samsung Galaxy S25 Ultra massive Price drop
Samsung Galaxy S25 Ultra को इस साल के बेस्ट फोन के तौर पर लॉन्च किया गया, फोन का प्रीमियम डिजाइन, Galaxy AI के साथ साथ इसका पावरफुल प्रोसेसर इस फोन को एक दमदार फोन के तौर पर हजार में खड़ा कर रहा है। सैमसंग के इस फोन में कैमरा भी दमदार है। हालांकि, ज्यादा प्राइस होने के चलते फोन को अभी तक खरीदना कुछ महंगा था लेकिन फ्लिपकार्ट ने फोन पर दमदार ऑफर की घोषणा की है, जिसके बाद सैमसंग के इस फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर Flipkart की इस डील को देखा जाए तो इसे आप कभी न भूलने वाली डील के तौर पर देख सकते हैं। आइए जानते है कि सैमसंग के फोन को इस समय किस प्राइस में खरीदा जा सकता है, इसके साथ साथ इसमें आपको कौन से स्पेक्स मिलते हैं जो इस फोन को सबसे दमदार फोन के तौर पर बाजार में खड़ा कर रहे हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को यूं तो कई अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया गया था, हालांकि इसके 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को इस समय आप 1,07,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं, अगर लॉन्च प्राइस की बात करें तो यह 1,29,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ था। इसका मतलब है कि आपको भारी भरकम प्राइस कट नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, बैंक ऑफर के साथ आप फोन को और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं। Flipkart SBI Credit Card और Flipkart Axis Bank Credit Card पर आपको अलग से 4000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है, जो फोन को असल सेल प्राइस को और भी ज्यादा कम कर दे रहा है।
अगर आप सैमसंग के इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कई अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, फोन को Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Silverblue और Titanium Whitesilver कलर में खरीद सकते हैं। आइए अब फोन के स्पेक्स आदि के बारे में जानते हैं। यह फोन किन सबसे दमदार स्पेक्स और फीचर आदि के साथ लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ताकत इसका स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होना है, इसका साथ देने के लिए फोन में Adreno 830 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट यानि GPU भी मिलता है। सैमसंग का फोन एक 6.9-इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को कैरी करती है। डिस्प्ले पर कंपनी ने Corning Gorilla Armor 2 से सुरक्षित है। इस फोन को कंपनी ने एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया है, इसके अलावा फोन को कंपनी की ओर से 7 बड़े अपग्रेड भी मिलने वाले हैं। इसका यह भी मतलब है कि लंबे समय के लिए यह फोन नया जैसा ही रहने वाला है।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक चार कैमरा वाला दमदार कैमरा सेटअप भी मिलता है। इसमें एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मौजूद है, फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, साथ साथ फोन में आपको 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा और एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जिसमें 45W की वायर्ड चार्जिंग के साथ साथ 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 में दो प्रधानों के बीच होगी आमने सामने की टक्कर.. बनराकस इस बार करेगा ये कारनामा