Samsung galaxy s25 ultra 5G gets massive discount on flipkart deal
अगर 2025 के बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की बात हो और Samsung Galaxy S25 Ultra का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। दमदार कैमरा, लेटेस्ट AI फीचर्स और पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर के साथ यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बना चुका है। अच्छी खबर यह है कि अब यह स्मार्टफोन Amazon पर भारी छूट के साथ मिल रहा है, जिससे लंबे समय से इसे खरीदने की सोच रहे यूज़र्स के लिए यह एक शानदार मौका बन गया है।
Amazon India पर Samsung Galaxy S25 Ultra का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अब 1,07,790 रुपये में उपलब्ध है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,29,999 रुपये थी, यानी सीधे तौर पर करीब 22,000 रुपये से ज्यादा की कटौती देखने को मिल रही है। इसके अलावा अगर आप Amazon Pay ICICI Credit Card से भुगतान करते हैं, तो आपको 3,233 रुपये तक का अतिरिक्त Amazon Pay बैलेंस भी मिल सकता है। फोन Titanium Whitesilver, Titanium Black, Titanium Gray और Titanium Blue जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9-इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Armor 2 की सुरक्षा मिलती है, जिससे यह स्क्रैच और डैमेज से काफी हद तक सुरक्षित रहता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 830 GPU के साथ मिलकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग को स्मूद बना देता है। फोन Android 15 पर चलता है और Samsung ने इसमें 7 बड़े Android अपडेट्स का वादा किया है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अगर आप एक ऐसा फ्लैगशिप फोन चाहते हैं जिसमें कैमरा, परफॉर्मेंस, AI फीचर्स और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट all-in-one मिले, तो मौजूदा कीमत पर Samsung Galaxy S25 Ultra एक value-for-money flagship deal बन जाता है। खासकर इस तरह की छूट फ्लैगशिप फोन्स पर ज्यादा समय तक नहीं रहती। इसलिए इस समय आपके लिए यह डील बेस्ट और वाकई वर्थ है।
यह भी पढ़ें: OTT की ये डरावनी सीरीज तोड़ रही है सारे रिकॉर्ड.. देती है इंटरटेनमेंट का फुल डोज, दमदार है IMDb Rating