Samsung Galaxy S25 ultra price drop
अगर आप Samsung Galaxy S25 Ultra को खरीदना चाहते हैं तो यह अपनी असल कीमत से 52000 रुपये सस्ते में आपको इस समय मिल रहा है। इस फोन को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। अगर असल प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि सैमसंग के इस फोन का प्राइस 1,29,999 रुपये था। हालांकि, आप इस समय इस फोन को केवल 79,999 रुपये यानि लगभग लगभग iPhone 13 के प्राइस में खरीद सकते हैं। सैमसंग के इस फोन को आप Amazon पर चल रही सेल में खरीद सकते हैं। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आइए पूरी डील पर एक नजर डाल लेते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं, हालांकि सैमसंग फोन का लॉन्च प्राइस 1,29,999 रुपये था। इस समय Amazon India पर इस फोन को 5% के डिस्काउंट पर सेल किया जा रहा है, इससे फोन की कीमत घटकर 1,23,999 रुपये मात्र रह जाती है। इसके अलावा आपको 6000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी इस फोन पर दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप बैंक ऑफर लेते हैं तो आपको लगभग लगभग 1000 रुपये की बचत वहाँ हो सकती है।
ऐसा करके आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप एक्सचेंज का लाभ लेते हैं तो आपको लगभग लगभग 12,000 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है। हालांकि, अगर आप अपने पुराने iPhone 13 के 256GB मॉडल को एक्सचेंज में देते हैं तो फोन पर आपको कुल 39,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। ऐसा करके आप फोन पर लगभग लगभग 52,000 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं। ऐसे में आप फोन को सस्ते में मिल जाने वाला है।
स्पेक्स आदि को देखा जाए तो Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। फोन में आपको एक 6.9-इंच की Dynamic 2X AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको 5000mAh की बैटरी भी दी जा रही है। यह बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग क्षमता का सपोर्ट भी मिलता है।
इसके अलावा इस फोन में आपको एक क्वाड कैमरा सेटअप भी मिलता है। इसमें एक 200MP का मेन कैमरा, एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और अन्य दो 12MP का कैमरा मिलते हैं। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। सैमसंग के इस फोन को Samsung OneUI 7 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको Galaxy AI फीचर्स भी मिलते हैं।