30 हज़ार रुपये सस्ते में Galaxy S25 Ultra खरीदने का गोल्डन चांस, अब इतने का मिल रहा 200MP कैमरा फोन

Updated on 04-Nov-2025

जहां एक तरफ Samsung Galaxy S26 सीरीज के लीक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं और फैन्स कैमरा बम्प और नए चिपसेट को लेकर चर्चा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, यह अब तक का सबसे पॉलिश्ड एंड्रॉइड स्मार्टफोन माना जाने वाला मॉडल Flipkart पर जबरदस्त डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. अगर आपने इसे लॉन्च के वक्त नहीं खरीदा था, तो अब इसे लेने का यह सबसे सही मौका कहा जा सकता है. आइए इस शानदार डील के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Galaxy S25 Ultra मिल रहा सस्ता

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की लॉन्च की कीमत 1,29,999 रुपये थी, लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट पर केवल 1,02,986 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी कि कंपनी ने इस पर सीधा 27,013 रुपये की कटौती की है. यही नहीं, अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 4,000 रुपये तक की छूट मिलेगी, जिससे फोन की इफेक्टिव कीमत 1,00,000 रुपये से भी कम रह जाएगी.

इतने प्रीमियम स्मार्टफोन का यह रेट वाकई कम देखने को मिलता है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज बोनस के तहत 47,300 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है. हालांकि यह पूरी तरह आपके पुराने फोन की हालत पर निर्भर करेगा. अगर आपका पुराना डिवाइस किसी “मिनी ब्लास्ट” से बचा हुआ लगता है, तो ऊंची कीमत की उम्मीद न करें.

Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा आज भी दमदार परफॉर्मेंस वाला फोन है. इसमें 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट मौजूद है, जो 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक के ऑप्शन के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह फोन Android 16 पर आधारित One UI 8 पर चलता है. कैमरा सेक्शन इसकी सबसे बड़ी खूबी है, जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो 3x ऑप्टिकल जूम देता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3: इसी महीने दस्तक देंगे श्रीकांत तिवारी, जानिए रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :