धम्म करके गिरा Samsung Galaxy S25 Ultra का दाम, बस इतने रुपये रह गई कीमत, यहां मची है लूट!

Updated on 17-Nov-2025

Samsung Galaxy S25 Ultra इस साल लॉन्च हुए बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक माना जा रहा है. यह स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है, जो स्मूथ और तेज़ परफॉर्मेंस देने का वादा करता है, यानी फोन में इस्तेमाल के दौरान किसी तरह की लैगिंग की समस्या नहीं आती. फ्लैगशिप एंड्रॉयड डिवाइस खरीदने की सोच रहे यूज़र्स के लिए यह शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इसके साथ ही इस समय इसमें निवेश करने के लिए एक बेहतरीन मौका भी है, क्योंकि फिलहाल Flipkart इस फोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है, जिससे यह डील और भी आकर्षक बन जाती है.

Galaxy S25 Ultra पर तोड़ू ऑफर

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को घटाकर 1,09,990 रुपये कर दिया गया है, जबकि इसकी असल कीमत 1,29,999 रुपये है. इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत घटकर 1,05,990 पड़ जाती है.

यह स्मार्टफोन चार रंगों – टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर और टाइटेनियम सिल्वरब्लू में उपलब्ध है, लेकिन यह खास ऑफर सिर्फ व्हाइटसिल्वर पर चल रहा है.

Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर और एड्रीनो 830 GPU पर चलता है. इसमें एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट दिया गया है और सैमसंग की ओर से 7 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स का वादा किया गया है. बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 1TB स्टोरेज तक जाता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 इसी हफ्ते हो रही रिलीज़, जानिए कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :