Samsung Galaxy S25 Ultra price
Amazon India पर इस समय Amazon Great Festival Sale का आयोजन किया जा रहा है, फेस्टिव सीजन के दौरान यह सेल चालू रह सकती है। इस समय में कहाँ बहुत से ब्रांडस के स्मार्टफोन्स पर दमदार ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं सैमसंग और Apple के कुछ जाने माने फोन्स का इस सेल में सस्ते में मिल जाना अपने आप में एक बड़ी बात है। इस समय सैमसंग का एक बेहतरीन और सबसे दमदार फोन Amazon Sale में सस्ते में मिल रहा है। अभी तक की बात करें तो सेल में इस प्राइस में फोन कभी सेल नहीं किया गया है। सेल के दौरान Samsung Galaxy S25 Ultra को बेहद ही सस्ते में सेल किया जा रहा है। आइए जानते है कि सेल के दौरान सैमसंग के इस फोन को किस प्राइस में खरीद सकते हैं।
अगर सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा को देखा जाए तो इस फोन को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 1,29,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था। इस समय इस प्राइस में यह फोन एक सबसे दमदार एंड्रॉयड फोन के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, अगर यह सस्ते में मिल जाए तो इससे अच्छी बात कोई हो ही नहीं सकती है। फोन को Amazon India से इस समय 1 लाख रुपये से भी कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। आइए अब डील पर एक नजर डालते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च प्राइस के स्थान पर केवल Rs 1,01,100 के प्राइस में सेल में लिस्ट किया गया है, इसका मतलब है कि फोन पर लगभग लगभग Rs 28,899 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। लॉन्च प्राइस के मुकाबले यह कीमत बेहद कम है। हालांकि, अगर आपके पास ICICI Bank credit card है तो आपको और बचत हो सकती हैम असल में आपको इस कार्ड कस इस्तेमाल करने पर Amazon Pay cashback के तौर पर Rs 3,033 रुपये मिलने वाले हैं, ऐसा होने से फोन का प्राइस घटकर केवल Rs 97,932 रुपये मात्र ही बचता है। इसके साथ साथ फोन को आप EMI ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। महीने के आप Rs 4,799 रुपये देकर भी फोन को खरीद सकते हैं।
इसके साथ साथ अगर आप अपने पुराने फोन को देकर नए Samsung Galaxy S25 Ultra को खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं, ऐसा करके आप लगभग लगभग 44,050 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं। हालांकि, आपको यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके द्वारा एक्सचेंज में दिया जा रहा फोन अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। अगर किसी भी कारण से ऐसा नहीं है तो आपको ज्यादा अच्छा एक्सचेंज बोनस नहीं मिल पाएगा।
Samsung Galaxy S25 Ultra में एक 6.9-inch की QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें Qualcomm के लैटस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को जगह दी है। इसके अलावा फोन में 12GB रक की RAM और 1TB of internal storage भी मिलती है।
कैमरा को देखा जाए तो फोन में इस समय का सबसे बेस्ट कैमरा भी मिलता है, सैमसंग के इस फोन को कंपनी ने एक 200MP के मेन कैमरा के साथ लॉन्च किया है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50MP का ही टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन को कंपनी ने एक 10MP के टेलीफोटो लेंस से भी लैस किया है, कुलमिलाकर इस फोन में एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है, जो आपको हैरान कर सकता है। सेल्फ़ी आदि के लिए सैमसंग फोन में कंपनी ने एक 12-megapixel का फ्रन्ट कैमरा भी रखा है। सैमसंग फोन में एक 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सैमसंग फोन में AI Features से लेकर S Pen तक की सुविधा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिवाली सेल में मुफ़्त के भाव में मिल रहा ये iPhone जैसा दिखने वाला फोन, बार बार नहीं मिलता ऐसा मौका