Samsung के 200MP कैमरा वाले दो-दो फ्लैगशिप फोन्स पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, देखें कौन सा वाला ज्यादा सस्ता

Updated on 30-Mar-2025
HIGHLIGHTS

Samsung ने अपने Galaxy S25 Ultra और Galaxy S24 Ultra की कीमतों में कटौती कर दी है।

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए S25 अल्ट्रा को खरीदने वाले 11,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

दोनों मॉडल्स में 5000mAh बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S25 Ultra और Galaxy S24 Ultra की कीमतों में कटौती कर दी है, जिससे ये ग्राहकों के लिए किफायती हो गए हैं। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, जो पिछले साल 1,29,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, अब Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसी बीच, लेटेस्ट गैलेक्सी S25 अल्ट्रा,जो इसी साल की शुरुआत में, 1,29,999 रुपए में आया था, यह भी इस समय Amazon और Flipkart दोनों पर कम कीमत में मिल रहा है। आइए दोनों प्रीमियम डिवाइसेज की लेटेस्ट डील्स, डिस्काउंट्स और मुख्य फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra, S25 Ultra पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (256GB वैरिएंट) अभी अमेज़न पर केवल 98,990 रुपए में उपलब्ध है, जिसके साथ वो लोग अच्छी खासी बचत कर सकते हैं जो कम कीमत पर एक फ्लैगशिप डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा भी अभी डिस्काउंट पर है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फोन को खरीदने वाले 11,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर 1,18,999 रुपए हो जाएगी। यह ऑफर अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों पर चल रहा है।

इसके अलावा, दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध हैं, जिसके साथ ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन्स को ट्रेड इन करके और भी बेहतर डील का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Teaser: रितेश देशमुख के साथ नई महाभारत रचने आ रहे अजय देवगन, टीज़र में दिखा भौकाल अंदाज़

Galaxy S25 Ultra vs S24 Ultra: क्या है नया?

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा एक 6.9-इंच QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसकी तुलना में S24 अल्ट्रा में इसी टेक्नोलॉजी के साथ इससे बस थोड़ी छोटी 6.8-इंच डिस्प्ले है।

परफॉर्मेंस के मामले में S25 अल्ट्रा लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस है, जबकि S24 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर चलता है। दोनों ही पावरफुल चिप हैं लेकिन लेटेस्ट वाला ज्यादा बेहतर स्पीड और एफ़िशिएन्सी देता है।

फोटोग्राफी के लिए S25 अल्ट्रा के क्वाड-कैमरा सेटअप में एक 200MP मेन सेंसर, 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस, 10MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस और एक 50MP अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। इसी बीच, S24 अल्ट्रा नए फोन के 50MP सेंसर की बजाए एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। दोनों फोन्स 12MP सेल्फ़ी कैमरा ऑफर करते हैं।

दोनों मॉडल्स में 5000mAh बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इन भारी भरकम प्राइस कट्स के साथ अभी सैमसंग के टॉप-टायर स्मार्टफोन्स को किफायती कीमतों में अपने घर ले जाने का सबसे सही समय है।

यह भी पढ़ें: इस गर्मी ये 6 उपाय घर को बना देंगे शिमला, नहीं रहेगी पोर्टेबल या दूसरे किसी एसी की जरूरत, अभी ट्राई करें

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :