samsung galaxy s25 ultra price drop
Flikart Diwali Sale इस समय चल रही है। इस दौरान ग्राहकों को सबसे दमदार और बेहतरीन डील का लाभ दिया जा रहा है। सेल में सैमसंग, Apple के मोबाइल सस्ते मिल रहे हैं। हालाँकि, इसके अलावा गूगल और नथिंग के मोबाइल भी सस्ते में बेचे जा रहे हैं। आइये जानते है कि सैमसंग और Apple के मोबाइल किस कीमत में आपके हो सकते हैं।
Apple iPhone 16 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप इसे दिवाली सेल में केवल और केवल 57,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालाँकि, स्मार्टफ़ोन का असल प्राइस 79,900 रुपये के आसपास है। सेल में अगर आप SBI Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। इतना ही नहीं, आप फ़ोन को 48,990 रुपये के आसपास के एक्सचेंज में खरीद सकते हैं। ऐसा करके फ़ोन को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है।
iPhone 16 को देखते हैं तो इस फ़ोन में कुछ सबसे दमदार स्पेक्स और फीचर मिलते हैं, इसी कारण आप भी फ़ोन इतना ही रेलेवेन्ट बन जाता है। इसमें एक 6.1-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो अच्छी है। मोबाइल को कंपनी ने कई रैम और स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। इसमें एक 48MP का Fusion Main कैमरा मिलता है। इसके अलावा मोबाइल को कंपनी ने A18 चिप पर पेश किया है।
Samsung Galaxy S25 Ultra को देखते हैं तो इस फोन का असल प्राइस 1,29,999 रुपये है, लेकिन आप इसे Flipkart Diwali Sale में केवल और केवल 1,04,727 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह फोन 4000 रुपये के एक्स्ट्रा डिस्काउंट पर मिलने वाला है। इस फोन को कंपनी ने एक 6.85-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले पर लॉन्च किया था।
फोन को कंपनी ने क्वलकॉम स्नेपड्रैगन 8 Elite पर लॉन्च किया था, इसे One UI 7 पर आधारित एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप भी है। इस फोन में एक 200MP का मेन कैमरा और एक 50MP का अन्य कैमरा इसके अलावा 50MP और 10MP के दो अन्य कैमरा भी मिलते हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। फोन को कंपनी ने IP68 रेटिंग के साथ साथ S Pen और Galaxy AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया था।
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 में होगी दुनिया की ये वाली डिस्प्ले.. देखें सभी फीचर और अन्य डिटेल्स