Samsung ने पिछले ही महीने अनपैक्ड 2025 इवेंट में अपने नए Galaxy S25 को लॉन्च किया था, और यह अभी से ग्राहकों के लिए डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। जो लोग इस फोन के बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि यह डिवाइस एक नए डिजाइन, नए फीचर्स और स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट के कार्ट बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आता है। इसके अलावा, यूजर्स को इसमें एक एमोलेड पैनल भी मिलता है।
अगर आप नए गैलेक्सी S25 को खरीदने की सोच रहे हैं, तो बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और फ्लैट डिस्काउंट्स के साथ आप इस पर 14000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। आइए देखते हैं यह डील कैसे काम करती है।
सैमसंग गैलेक्सी S25 इस समय Samsung Shop ऐप पर 80,999 रुपए में उपलब्ध है। ग्राहक कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके 9000 रुपए तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर सीधे 71,999 रुपए पर आ सकती है। या फिर ग्राहक 10000 रुपए तक के अपग्रेड बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं, इससे फोन की कीमत केवल 70,999 रुपए रह जाएगी।
इसके अलावा, अगर आप पहली बार Samsung Shop ऐप्लिकेशन से खरीदारी कर रहे हैं तो आप यहां भी 4000 रुपए की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों के पास नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी है जो 3375 रुपए प्रतिमाह से शुरू होता है। जबकि स्टैंडर्ड EMI 3927 रुपए प्रतिमाह से शुरू होती है।
इस डील का फायदा उठाने के लिए आपको Samsung Shop को डाउनलोड करके उस पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद आपको Galaxy S25 सर्च करने पर ये सभी ऑफर्स दिख जाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एक 6.2-इंच FHD+ AMOLED पैनल के साथ आता है जो 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट से अपनी पावर लेता है और इसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस स्मार्टफोन में एक 4000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 स्किन पर चलता है।
कैमरा के मामले में यह स्मार्टफोन LED फ्लैश के साथ एक 50MP OIS रियर कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है। यह डिवाइस धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 सर्टिफाइड भी है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp का ये धांसू फीचर अब भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध, ये काम हुआ आसान, देखें पूरी की पूरी डिटेल्स