Samsung Galaxy S25 FE launched
Samsung के ‘फैन एडिशन’ (FE) स्मार्टफोन्स का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने अपना नया Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में दमदार फीचर्स तो हैं ही, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके लॉन्च ऑफर्स हैं, जिसमें 256GB मॉडल खरीदने पर 512GB मॉडल पर फ्री अपग्रेड दिया जा रहा है. इसके अलावा, यह फोन 7 साल के OS अपडेट के वादे के साथ आता है.
यह फोन Exynos 2400 चिपसेट, 4,900mAh की बैटरी, 50-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 12-मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर के साथ आता है. यह Android 16-बेस्ड One UI 8 पर चलता है और इसे सात साल के Android OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
Samsung Galaxy S25 FE की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 59,999 रुपये है. जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 65,999 रुपये रखी गई है. इसके 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 77,999 रुपये भारत में रखी गई है.
कंपनी ने कहा कि जो ग्राहक 256GB वैरिएंट खरीदेंगे, उन्हें 512GB वैरिएंट में मुफ्त अपग्रेड का फायदा मिलेगा. इसके अवाला ग्राहक 5,000 रुपये के बैंक कैशबैक और 24 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी आनंद ले सकते हैं.
Galaxy S25 FE हैंडसेट 29 सितंबर से Samsung India की वेबसाइट, Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स, चुनिंदा Samsung अधिकृत रिटेल स्टोर्स और चुनिंदा अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन को Icyblue, Jetblack, Navy और White शेड्स में बेचा जाएगा.
Samsung Galaxy S25 FE में 6.7-इंच की फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 1,900 निट्स की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन है. इसमें आर्मर एल्युमिनियम मिडिल फ्रेम और धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है.
यह Exynos 2400 चिपसेट द्वारा पावर्ड है, जिसे 8GB RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट Android 16 पर आधारित One UI 8 पर चलता है. यह सात साल के OS और सिक्योरिटी अपडेट को सपोर्ट करेगा. Galaxy S25 का फैन एडिशन Google के Circle to Search, Gemini Live, और अन्य AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है.
Samsung Galaxy S25 FE में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है. आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12-मेगापिक्सल का सेंसर है. हैंडसेट जेनरेटिव एडिट जैसे AI-समर्थित एडिटिंग टूल्स को सपोर्ट करता है.
Galaxy S25 FE में 4,900mAh की बैटरी है, और इसमें 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इसमें Galaxy S24 FE की तुलना में 13 प्रतिशत बड़ा वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट