Samsung Galaxy S25 Ultra launch date price and specs with features
Samsung Galaxy S25 Series को लेकर इंडिया के बाजार के साथ साथ दुनिया भर के स्मार्टफोन बाजारों में लम्बे समय तक चर्चा रही. हालाँकि, अब समय आ चुका है कि इस सीरीज में सैमसंग की और से एक नए फोन को लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा माना ज रहा है कि इस सीरीज में कंपनी अपने Samsung Galaxy S25 FE को जल्द लॉन्च कर सकती है. इस फोन को लेकर पिछले लम्बे समय से लीक आदि देखे जा रहे थे. अब इनमें कुछ नया भी जुड़ा है. आइये जानते है कि Samsung Galaxy S25 FE की लॉन्च टाइमलाइन क्या होने वाली है, इसके अलावा फोन का डिजाईन कैसा होने वाला है, फोन में किन स्पेक्स को जगह मिल सकती है. इन सबसे जरुरी Samsung Galaxy S25 FE का इंडिया प्राइस क्या हो सकता है.
Samsung Galaxy S25 FE की अधिकारिक लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि, अगर इस फोन की पीढ़ी के पिछले फोन की लॉन्च टाइमलाइन को देखा जाये तो यह पिछले साल सितम्बर थी. ऐसे में हो सकता है कि इस साल भी सितम्बर में ही इस फोन को लॉन्च किया जाये.
इसके अलावा जानकारी यह भी आ रही है कि Samsung Galaxy S25 FE को इंडिया के बाजार में 50000 रुपये से 55000 रुपये के बीच के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. Samsung के इस फोन का असल प्राइस क्या होने वाला है, यह तो आपको लॉन्च के समय ही पता चलेगा.
Design को लेकर अभी तक काफी कुछ सामने आ चुका है. Samsung Galaxy S25 FE में आपको Armour Aluminium Frame मिल सकता है, इसके अलावा फोन केवल और केवल 7.4mm का होने वाला है. फोन में एक 6.7-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ Gorilla Glass Victus के प्रोटेक्शन पर आने वाली है.
Samsung Galaxy S25 FE के कैमरा को देखा जाये तो जानकारी मिलती है कि इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है. फोन में एक 50MP कमें कैमरा OIS से लैस होने वाला है. इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है.
सेल्फी आदि के लिए फोन में एक 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है. Samsung Phone में कंपनी 4900mAh की बैटरी दे सकती है जो 45W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है. रुमर्स ऐसा भी कहते हैं कि Samsung Phone में Exynos 2400 प्रोसेसर मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में 8GB की रैम बेस वैरिएंट के तौर पर मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: Vivo ला रहा है अपना अगला 5G धमाका, V60 5G लॉन्च 12 अगस्त को, Zeiss कैमरा है खासियत
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!