Samsung Galaxy S25 FE specifications leaked
Samsung अपने Fan Edition यानी Samsung Galaxy S25 FE को समय से पहले ही लॉन्च कर सकता है. फोन के लॉन्च को लेकर पहले जो समय सामने आ रहा था, नए लीक से यह पीछे छूट जाता है और देखने में आ रहा है कि फोन को जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग के इस फोन को लेकर जो लीक सामने आया है, उसके अनुसार इस फोन में एक जाना पहचाना लेकिन रिफाइन डिजाइन मिल सकता है. इसके अलावा फोन में अन्य कई अपग्रेड भी देखने को मिल सकते हैं. इसका मतलब है कि सैमसंग के फ्लैगशिप फोन का फील किफायती दाम में लिया जा सकेगा.
अगर FN News की एक नई रिपोर्ट पर गौर किया जाये तो सैमसंग अपने Samsung Galaxy S25 FE को साउथ कोरिया के बाजार में 19 सितम्बर को लॉन्च कर सकता है. सितम्बर में ही कंपनी ने पिछले साल अपने Samsung Galaxy S24 FE को भी लॉन्च किया था. हालाँकि, इस फोन को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया गया था, लेकिन Samsung Galaxy S25 FE को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को पहले केवल साउथ कोरिया में लॉन्च किया जा सकता है.
अभी के लिए सैमसंग की और से फोन की ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. हालाँकि, ऐसा हो सकता है कि इस फोन को IFA 2025 यानी सितम्बर 5-9 के बीच भी दिखा दिया जाये. हालाँकि, अभी के लिए यह मात्र कयास ही है. अब अगर यहाँ फोन को दिखा दिया जाता है तो समझ लीजिये कि इसका ग्लोबल लॉन्च भी बेहद ही करीब है.
Samsung Galaxy S25 FE को लेकर अभी तक जो भी लीक आदि सामने आये हैं, उनके अनुसार यह आगामी सैमसंग फोन 7.4mm का होने वाला है, इसके अलावा इसका वजन मात्र 190 ग्राम होगा. फोन में एक Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले भी देखी जा सकती है. इतना ही नहीं, यह डिस्प्ले 2600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आएगी. डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट होने वाला है.
सैमसंग के इस फोन में कंपनी का खुद का Exynos 2400 प्रोसेसर हो सकता है, फोन में 8GB की रैम के साथ साथ 12GB की और 256GB तक की स्टोरेज होने वाली है. नई जानकारी से सामने आ रहा है कि फोन में 4700mAh की पिछले फोन की बैटरी से कम क्षमता की बैटरी मिल सकती है. सैमसंग के इस फोन में एक 4500mAh की बैटरी मिल सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 FE को KRW 1 मिलियन यानी लगभग लगभग 719 डॉलर के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. अब देखना होगा कि आखिर भारत में यह फोन किस प्राइस में लॉन्च होता है.
यह भी पढ़ें: मंथली रिचार्ज को कहो गुडबाय! BSNL के सस्ते प्लान में सालभर मिलेंगे अनलिमिटेड कॉल्स, 600GB डेटा और ये सब