new slim smartphone Samsung Galaxy S25 Edge India Price Announced Available for Pre Order
Samsung के सबसे पहले फोन Samsung Galaxy S25 Edge को कल यानि 13 मई को लॉन्च किया अजने वाला है। इस फोन का डिजाइन और अन्य कई डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह Beyond Slim है। इस फोन में कंपनी एक अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन देने वाली है। आइए जानते है कि इस पतले फोन में क्या मिलने वाला है और Samsung Galaxy S25 Edge Launch लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ और कैसे देखी जा सकती हैं।
Samsung की ओर से Samsung Galaxy S25 Edge के लॉन्च ईवेंट का लाइव स्ट्रीम आधिकारिक वेबसाईट पर किया जाने वाला है, इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग को आप कंपनी के आधिकारिक YouTube Channel पर भी देख सकते हैं। इस फोन को 13 मई को 5:30AM IST पर लॉन्च किया जाने वाला है। Samsung के इस फोन का लाइव लॉन्च आप कंपनी के सोशल मीडिया हैन्डल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप Samsung.com पर भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Panchayat को मिल गई आमने-सामने की टक्कर? गांव की ये नई कहानी नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड! बढ़ता जा रहा फैनबेस
अगर डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को एक बेहद ही पतला फोन कह सकते हैं। इस फोन को सबसे पहले MWC 2025 में सैमसंग की ओर से शोकेस किया गया था। यह फोन 5.84mm का होने वाला है और इसमें Titanium Body मिलने वाली है, इसी कारण यह सैमसंग का सबसे पतला फ्लैगशिप फोन भी कह सकते हैं।
Samsung के इस फोन को तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाने वाला है। फोन को आप Titanium Icy Blue, Titanium Jet Black और Titanium Silver में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की QHD+ OLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, इसपर Gorilla Glass Ceramic 2 का प्रोटेक्शन भी होने वाला है। फोन को स्नैपड्रैगन 8 Elite पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन में एक 4000mAh की बैटरी होने की भी बात कही जा रही है।
इसके अलावा फोन में एक 200MP का कैमरा सेटअप मिलने वाला है, फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन में एक एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी नजर आ सकता है। इस फोन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इससे टेलीफोटो लेंस को हटाया जा सकता है। हालांकि, यह सेन्सर Samsung Galaxy S25 मॉडल्स में देखा गया है।
इस फोन को दो अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन के 256GB स्टॉरिज मॉडल को 1362 यूरो में लॉन्च किया जा सकता है। इंडिया में इस प्राइस को देखा जाए तो यह लगभग लगभग 1,30,000 रुपये के आसपास होता है। हालांकि दूसरा मॉडल 512GB स्टॉरिज के साथ आ सकता है, यह फोन 1,488 यूरो में आ सकता है। इसका प्राइस इंडिया प्राइस में बदलें तो यह लगभग लगभग 1,40,000 रुपये के आसपास होता है।
हालांकि, अगर इंडिया प्राइस को देखते हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन को 1,10,000 रुपये और 1,30,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है, अगर ऐसा होता है कि सैमसंग के लेटेस्ट फोन का प्राइस Galaxy S25 Ultra से काफी मेल खाएगा।