Samsung Galaxy S25 Edge Sale starts in India
Samsung Galaxy S25 Edge को कंपनी जल्द ही अपने नए स्लिम फोन के तौर पर लॉन्च कर सकती है। इस फोन को जनवरी में हुए Unpacked Event में सबसे पहले शोकेस किया गया था। अब ऐसा सामने आ रहा है कि इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक जानकारी आ रही थी कि इस फोन को मिड-अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च क्यों नहीं हुआ, इसके बारे में कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को दक्षिण कोरिया में 13 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन की पहली सेल 23 मई को दक्षिण कोरिया और चीन में हो सकती है। इसके अलावा फोन के प्री-ऑर्डर 14 मई से 20 मई के बीच में शुरू हो सकते हैं।
अगर FNNews की एक रिपोर्ट को देखा जाए तो सैमसंग के इस फोन को US में 30 मई को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके पहले ही यह चीन और दक्षिण कोरिया में लॉन्च हो जाने वाला है। अगर प्राइस को देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि US में फोन को 1099 डॉलर से लेकर 1199 डॉलर के बीच के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। यह KRW में देखें तो यह 1.5 मिलियन से लेकर 1.63 मिलियन प्राइस में लॉन्च हो सकता है। अगर भारतीय कीमत की बात करें तो US के प्राइस को अगर इंडियन प्राइस में देखते हैं तो यह 94,000 रुपये से 1,02,600 रुपये के आसपास के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में गदर काटने आया प्रीमियम OnePlus 13T स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
हालांकि, अभी तक यह प्राइस आधिकारिक नहीं है। सैमसंग ने इस समय प्राइस की किसी भी डीटेल को आधिकारिक तौर पर सामने नहीं रखा है। हालांकि, अभी हाल ही में फोन कको BIS पर देखा गया था, इससे यह संकेत मिलता है कि फोन को इन्डै में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन 5.85mm का हो सकता है। इसके अलावा अगर iPhone 17 Air को देखा जाए तो यह फोन 5.5mm का होने वाला है, यह पेंसिल से भी पतला हो सकता है। फोन के किसी भी अन्य फीचर्स को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
अगर लीक आदि को देखते हैं तो ऐसा सामने आ रहा है कि यह फोन टाइटैनीअम फ्रेम से लैस हो सकता है। इसके अलावा इसे आप टाइटैनीअम आइसी ब्लू, टाइटैनीअम जेट ब्लैक और टाइटैनीअम सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।
हालांकि, इतना जरूर है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite को रखा जा सकता है। इसी प्रोसेसर को Samsung Galaxy S25 में भी देखा गया था, फोन में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल बेस मॉडल के तौर पर सकते हैं। फोन में एक 4000mAh की बैटरी भी मिल सकती है। इतना पतला होने के बाद भी यह बैटरी फोन को एक दमदार फोन के तौर पर सामने रख रही है।
कैमरा आदि को देखते हैं तो इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 200MP का OIS सेन्सर मिल सकता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। अभी के लिए इस फोन के प्राइस और लॉन्च डेट को लेकर भी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन हो सकता है कि यह लीक सही साबित हो जाए।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा के प्राइस में भारी गिरावट, नया प्राइस देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे