Samsung Galaxy S25 पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, नई कीमत देख धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

Updated on 16-Oct-2025

अमेज़न की दिवाली एडिशन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल अभी लाइव है और कंपनी स्मार्टफोन खरीदारों के लिए शानदार ऑफर्स चला रही है. सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, अब भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. प्रीमियम डिजाइन, दमदार स्नैपड्रैगन चिपसेट और ब्राइट AMOLED डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट का लॉन्च प्राइस 80,999 था. लेकिन अब इस फेस्टिव सीजन में इसे 20,000 रुपए से ज्यादा की बचत के साथ घर लाया जा सकता है.

Samsung Galaxy S25 ऑफर और नई कीमत

फेस्टिव सेल के दौरान Amazon पर Samsung Galaxy S25 की कीमत 62,070 रुपए लिस्ट की गई है, यानी लॉन्च प्राइस से सीधा 18,929 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, अगर ग्राहक पेमेंट के लिए ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 1,862 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा. इस तरह फोन की इफेक्टिव कीमत घटकर 60,208 रुपए रह जाती है. यानी कुल मिलाकर 20,791 रुपए की बचत हो सकती है.

इतना ही नहीं, अमेज़न के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पुराने फोन को बदलकर 44,050 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी पाई जा सकती है. हालांकि, यह वैल्यू आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी.

Samsung Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 में 6.2-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. यह डिस्प्ले स्मूद स्क्रॉलिंग और ब्राइट विजुअल्स का अनुभव देता है. फोन को पावर देता है Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जिसे 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें 4000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित One UI 8 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है जो 3x ऑप्टिकल जूम देता है. कंपनी ने इस हैंडसेट को Icy Blue, Mint, Navy, Silver Shadow, Pink Gold, Coral Red और Blue Black जैसे कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया है.

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अनोखा फोन ला रही ये कंपनी, Robot की तरह करेगा काम, देखते ही करेगा खरीदने का मन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :