Samsung Galaxy S24 Ultra बनाम Galaxy S25 Ultra; किस फ्लैगशिप पर मिल रहा ज्यादा डिस्काउंट? डिटेल में किसे खरीदना चाहिए

Updated on 10-Oct-2025

Amazon की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल दिवाली स्पेशल’ सेल इस समय खूब जोरों पर है और इस सेल में कई फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं. जहां कई खरीदार iPhone 16 सीरीज पर नजर गड़ाए बैठे हैं, वहीं कुछ लोग Samsung के नए Galaxy S25 Ultra की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह फोन अपनी इतनी कीमत के लायक है? अगर आप Samsung Galaxy S24 Ultra और Galaxy S25 Ultra के बीच उलझे हैं, तो यह तुलना आपके लिए मददगार साबित होगी. इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि दोनों फोन्स में से आपको अपने पैसे किस पर खर्च करने चाहिएं.

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Galaxy S25 Ultra: किसकी डील बेहतर

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की असली कीमत 1,44,999 रुपए है. लेकिन Amazon की दिवाली सेल के दौरान यह केवल 85,999 रुपए में उपलब्ध है. हालांकि इसका 256GB वेरिएंट फिलहाल 75,749 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है और इस पर 1000 रुपए का बैंक ऑफर भी मौजूद है.

Galaxy S24 Ultra खरीदने के लिए क्लिक करें!

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 1,29,999 रुपए है, जो Amazon पर सेल के दौरान 98,800 रुपए में मिल रहा है. साथ ही, खरीदारों को कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1250 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. इस ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत 97,550 रुपए रह जाती है. इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के जरिए खरीदार अपना पुराना डिवाइस देकर कीमत को और कम कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए आपको प्लेटफॉर्म पर स्टोरेज वेरिएंट्स के नीचे दिए गए Style Name में से Other Offers को चुनना है.

Galaxy S25 Ultra खरीदने के लिए क्लिक करें!

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Galaxy S25 Ultra: स्पेक्स की तुलना

Galaxy S24 Ultra और Galaxy S25 Ultra दोनों ही स्मार्टफोन्स सैमसंग के प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल हैं, जिनमें केवल एक साल का अंतर है. Galaxy S24 Ultra को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर से पावर मिलती है, जो शानदार परफॉर्मेंस और AI एक्सपीरियंस देता है. वहीं, नया Galaxy S25 Ultra लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर पर चलता है, जो बेहतर स्पीड और एफिशिएंसी देता है. दोनों ही डिवाइसेज में 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा सेटअप के मामले में दोनों फोन में लगभग एक जैसा क्वाड कैमरा सिस्टम मौजूद है, जिसमें 200MP का मेन सेंसर, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस शामिल है. हालांकि, अंतर अल्ट्रावाइड लेंस में देखने को मिलता है. Galaxy S24 Ultra में 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा है, जबकि Galaxy S25 Ultra में इसे अपग्रेड कर 50MP कर दिया गया है. दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन 45W की फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ ऊपर है.

कौन सा फ्लैगशिप ज्यादा फायदे का सौदा?

कुल मिलाकर, अगर आप कम कीमत में फ्लैगशिप अनुभव चाहते हैं, तो Galaxy S24 Ultra एक बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी डील है. लेकिन अगर आप लेटेस्ट प्रोसेसर और बेहतर कैमरा क्वालिटी की तलाश में हैं, तो Galaxy S25 Ultra आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में एफ़िलिएट लिंक्स दिए गए हैं!

यह भी पढ़ें: Maharani Season 4 Trailer Out: जानें रिलीज़ डेट, कहानी, कास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :