Samsung Galaxy S24 Ultra
Amazon Great Indian Festival 2025 शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कुछ बेस्ट फोन्स पर सबसे धमाकेदार डील्स पेश की हैं. अगर आप एक सैमसंग फैन हैं तो खरीदारी के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि Samsung Galaxy S24 Ultra का छप्परफाड़ डिस्काउंट आपका दिमाग घुमा देने वाला है. यह डिवाइस आज भी सबसे पावरफुल फ्लैगशिप पेशकशों में से एक के तौर पर खड़ा होता है. आइए अब और देरी किए बिना इस फोन की अमेज़न सेल की कीमत पर एक नज़र डालते हैं, साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स भी देखेंगे.
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में केवल 71,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा. यह कीमत इसके लॉन्च प्राइस 1,29,999 रुपए से बेहद कम है. अमेज़न ने इस ऑफ़र की पुष्टि भी कर दी है. इसके अलावा, चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने की भी संभावना है. माना जा रहा है कि यह अब तक की सबसे कम कीमत है, इसलिए अगर आप इस फ्लैगशिप फोन को खरीदने का प्लान बना रहे थे तो यह सुनहरा मौका हो सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एड्रीनो 750 GPU दिया गया है. फोन में 6.8 इंच का डायनैमिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह डिवाइस एंड्राइड 14 पर आधारित है और कंपनी ने इसके लिए सात बड़े सॉफ़्टवेयर अपडेट देने का वादा किया है.
कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
GST Saving Included: गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने जीएसटी रेटों में भारी बदलाव किये हैं, इसी कारण बहुत से गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के दाम गिरे हैं। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू हो रहे हैं। इस तरह Amazon Great Indian Festival Sale 2025 के दौरान सभी प्रोडक्ट्स नए GST Rates पर मिलेंगे। यानी अब आप 28% की बजाए केवल 18% जीएसटी के साथ इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे।