flipkart offers rs 50000 discount offer on Samsung Galaxy S24 Ultra 5G
जब बात फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की होती है, तो Samsung Galaxy S24 Ultra को लिस्ट में रखना बेहद जरूरी हो जाता है, ऐसा भी कह सकते है कि इस फोन को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। यह फोन अपने प्रीमियम डिज़ाइन, शानदार कैमरा सेटअप और शक्तिशाली परफॉरमेंस के लिए इंडिया के बाजार में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। सैमसंग ने इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया था, इसके अलावा इसमें एक क्वाड कैमरा सिस्टम भी मौजूद है, इस कैमरा की मदद से आप किसी भी लाइटिंग या किसी भी कंडीशन में सबसे दमदार फोटो और वीडियो बना सकते हैं। ऐसे दमदार और शानदार फीचर्स के साथ आने वाले इस सैमसंग फोन को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है। असल में, इस समय फोन को Amazon India पर बेहद सस्ता कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि सैमसंग का यह फोन कितना सस्ता मिल रहा है और इसमें किस तरह के फीचर और स्पेक्स मिलते हैं।
Amazon पर Samsung Galaxy S24 Ultra के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट कर प्राइस को 1,29,999 रुपये के स्थान पर इस समय 84,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसका यह मतलब हि कि फोन पर आपको लगभग लगभग 45000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं, अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 2,549 रुपये का अतिरिक्त Amazon Pay कैशबैक भी दिया जाने वाला है।।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में Adreno 750 GPU भी मौजूद है। फोन को कंपनी ने Android 14 पर लॉन्च किया था, हालांकि, कंपनी ने इस फोन को 7 बड़े Android अपग्रेड्स देने का वादा किया था, इसका मतलब है कि यह फोन अपने लॉन्च के साल से 7 सालों के लिए नया जैसा ही होने वाला है। डिस्प्ले आदि को देखा जजाये तो इस फोन में आपको एक 6.8 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X पैनल मिलने वाला है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।
कैमरा सेगमेंट में यह फोन अपने क्लास में सबसे आगे है। Samsung Galaxy S24 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट के साथ आता है। इतना ही नहीं, फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का दूसरा टेलीफोटो शूटर भी मिलने वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है, जो AI एन्हांसमेंट के साथ नाइट मोड और HDR फोटो सपोर्ट करता है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Samsung का दावा है कि यह फोन केवल कुछ ही मिनटों में अच्छा खासा चार्ज हो जाता है, इसके बाद आप फोन को लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एक नहीं 200MP के दो कैमरा के साथ लॉन्च होगा Vivo का ये फोन, डिटेल्स देख यूजर्स हुए हक्का बक्का