samsung galaxy s25 ultra launched in India, Galaxy S24 Ultra gets huge price cut
Samsung के प्रीमियम फोन यानि Samsung Galaxy S24 Ultra को इस समय बेहद ही सस्ते में प्राइस में ऑनलाइन बाजार में खरीदा जा सकता है। इस फोन का असल प्राइस 1,29,999 रुपये है। हालांकि, आप Samsung Phone पर प्राइस ड्रॉप के बाद आप इसे Vijay Sales में कुछ दमदार ऑफर के साथ मात्र 85,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। अगर आप इस समय एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका है। आप सैमसंग के इस फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए अब पूरी डील समझते हैं।
यह भी पढ़ें: Infinix Note 50s 5G+ बनाम Realme P3: कौन सा फोन 20 हजार रुपये के प्राइस में बेस्ट, कंपैरिजन देखें
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप इस समय 89,999 रुपये के प्राइस में Vijay Sales पर लिस्ट देख सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको फोन के लॉन्च प्राइस पर 40,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ये अपने आप में एक बड़ा और दमदार ऑफर है। इसके अलावा आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करके इस प्राइस को और कम कर सकते हैं।
अगर आपके पास HDFC Bank या RBL Bank क्रेडिट कार्ड है तो आप EMI लेनदेन पर 4000 रुपये का अलग से डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करके आप Samsung Phone को केवल और केवल 85,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इस प्राइस में यह फोन एकबेस्ट डील हो सकता है। इससे सस्ता ये Samsung Flagship Phone आपको शायद ही मिलने वाला है।
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में आपको टाइटैनीअम फ्रेम मिलता है। फोन में आपको एक बड़ी 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जो 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है। इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा यह फोन Galaxy AI जैसे फीचर्स को भी अपने साथ लाता है। इसमें OneUI 6.1 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया था। हालांकि, कंपनी इस फोन के साथ 7 साल का एंड्रॉयड और सिक्युरिटी अपडेट दे रही है। इसका मतलब है कि आप फोन को लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस फोन में आपको एक 200MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस भी मिलता है, इसके अलावा इसमें एक 10MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की Wired और 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता से लैस है। इस फोन में आपको रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इस समय अगर आप सैमसंग के इस फोन को खरीदते हैं तो आप इसे एक तो लंबे समय तक चला सकते हैं, दूसरा इस फोन को इस प्राइस पर खरीदना आपके लिए एक बेस्ट मौका हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Oppo K13 5G: भारत में लॉन्च हुआ 7000mAh पावरहाउस बैटरी वाला सबसे तगड़ा फोन, देखें कितना है प्राइस