Amazon Great Summer Sale 2025 चल रही है। इस समय आपको प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन ब्रांडस पर दमदार ऑफर और डिस्काउंट मिल रहे हैं। सेल में अगर आप सैमसंग के प्रीमियम फोन पर बेहतरीन छूट का लाभ लेना चाहते हैं तो आप सैमसंग Galaxy S24 Ultra को इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं। इस समय यह इंडिया में सबसे कम कीमत में सेल किया जा रहा है। आइए जानते है कि इस दमदार फोन को आप कैसे सस्ते में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को पिछले साल नए नए फीचर और स्पेक्स के साथ 1,29,999 रुपये के प्राइस में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया था। हालांकि, इस समय आप इस फोन को 84,999 रुपये के प्राइस में Amazon Sale में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि इस फोन पर आपको लॉन्च प्राइस पर सीधा सीधा 45,000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को इस समय आप बाजार में मौजूद सबसे दमदार एंड्रॉयड फोन के तौर पर जानते हैं।
फोन पर इसके अलावा आपको लिमिटेड टाइम ऑफर भी मिल रहे हैं, जैसे ही यह सेल खत्म हो जाती है तो यह ऑफर और डिस्काउंट आपको नहीं मिलने वाले हैं। आपको इस फोन पर HDFC Bank की ओर से 10% का इंसटेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, इसके अलावा आप सबसे दमदार No Cost EMI का लाभ भी ले सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन को इस समय आप इंडिया में मिलने वाला एक दमदार स्मार्टफोन कह सकते हैं। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके कारण ही यह फोन गेमर्स के अलावा मल्टीटास्क करने वाले लोगों के लिए और पावर यूजर्स के लिए सबसे दमदार फोन के तौर पर देख सकते हैं। इस फोन में आपको एक 6.8-इंच की Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। यह डिस्प्ले आपको 2600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
फोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में आपको एक 200MP का मेन कैमरा एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस इसके अलावा एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन में आपको एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया जा रहा है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में S Pen Support भी मिलता है। इस फोन में आपको Galaxy AI का सपोर्ट भी मिलता है।
अगर आप सैमसंग के प्रीमियम फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 84,999 रुपये के साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर जोड़कर यह फोन आपको और भी सस्ते में मिल सकता है। इसका मतलब है कि एक दमदार एंड्रॉयड फोन आपको इस समय कौड़ियों के भाव मिल रहा है। आप इस डील का लाभ लेकर फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको Amazon Great Summer Sale 2025 का लाभ लेकर इस फोन को सस्ते में भागकर खरीद लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: इस फ्राईडे OTT पर धुआं-धुआं करने आ रहीं ये 5 फिल्में और वेब-सीरीज, देखकर बन जाएगा दिन