Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत धड़ाम! सीधे मिलेगा 50 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट, Amazon नहीं यहां मिल रही डील

Updated on 25-Jul-2025
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G अब ₹77,980 की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है

Flipkart पर ₹52,000 से ज्यादा की छूट के साथ उपलब्ध है यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Galaxy S24 Ultra आज भी परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में एक पावरफुल ऑप्शन है

Samsung का पिछली जनरेशन का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra 5G अब Flipkart पर अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर लिस्ट किया गया है. यह वही डिवाइस है जिसने Galaxy AI फीचर्स के साथ एक नई दिशा की शुरुआत की थी और इसमें प्रीमियम डिजाइन के साथ टॉप-क्लास कैमरा सेटअप भी शामिल है.

जिन लोगों का बजट लगभग ₹80,000 है और वे एक पावरफुल एंड्रॉयड फोन लेना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की भारत में लॉन्च कीमत ₹1,29,999 थी. लेकिन अब Flipkart पर यह ₹79,785 में लिस्ट किया गया है. यानी लगभग 50 हजार की कटौती की गई है.

बैंक कार्ड से और भी ज्यादा छूट

लेकिन अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card है, तो आप इस पर ₹4,000 की और छूट भी पा सकते हैं. ऐसे में इसकी प्रभावी कीमत सिर्फ ₹75,785 रह जाती है. कुल मिलाकर यूजर ₹50 हजार से ज्यादा की बड़ी बचत कर सकते हैं.

हालांकि, यह स्मार्टफोन अब पिछली पीढ़ी का माना जा रहा है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस और AI फीचर्स आज भी इसे एक प्रीमियम चॉइस बनाते हैं. Galaxy S24 Ultra में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है, जो 12GB RAM के साथ आता है. यह कॉम्बिनेशन न केवल मल्टीटास्किंग के लिए बढ़िया है, बल्कि गेमिंग और हेवी एप्लिकेशन के लिए भी टॉप परफॉर्मेंस देता है.

मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स

Samsung ने इस फोन में Galaxy AI का इंटिग्रेशन किया था, जिसमें Circle to Search जैसे स्मार्ट फीचर्स और एडवांस फोटो एडिटिंग टूल्स शामिल हैं. इसके कैमरा सिस्टम की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. यह अब भी मार्केट के सबसे पावरफुल कैमरा फोनों में से एक है.

इसके साथ ही 6.8 इंच का बड़ा LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. कंटेंट देखने के लिए यह डिस्प्ले शानदार एक्सपीरियंस देता है, खासकर आउटडोर में. इसकी 5000mAh बैटरी लंबे समय तक चलने वाली है और हेवी यूज के बावजूद डिवाइस परफॉर्मेंस में कमी नहीं आने देती.

अगर आप किसी फ्लैगशिप Android फोन की तलाश में हैं जिसमें आज भी AI फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और दमदार परफॉर्मेंस मिलती है, तो Galaxy S24 Ultra 5G पर Flipkart की यह डील जरूर चेक करें.

यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :