Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत धड़ाम! 50 हजार से भी कम में खरीद रहे लोग, फौरन साफ हो रहा स्टॉक

Updated on 11-Apr-2025

Samsung का धांसू फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra पिछले साल लॉन्च हुआ था. कंपनी का यह फोन प्रीमियम होने के साथ-साथ काफी लोकप्रिय भी है. Samsung Galaxy S24 Ultra को पिछले साल 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया. अब इस फोन पर जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Samsung Galaxy S24 Ultra पर ऑफर का फायदा आप Amazon पर ले सकते हैं. Amazon पर इस फोन को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. अगर आप अपने लिए प्रीमियम फोन लेने की सोच रहे हैं तो अभी काफी अच्छा मौका है. आइए आपको इस फोन पर मिलने वाली डील के बारे में बताते हैं.

Amazon पर ऑफर

Samsung Galaxy S24 Ultra का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट अभी Amazon पर डिस्काउंटेड प्राइस के साथ मिल रहा है. इसके साथ आप एक्सचेंज ऑफर भी ऐड कर दें तो इसकी कीमत और भी कम हो जाती है. इससे फोन की कीमत 50 हजार रुपये से भी कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

Samsung Galaxy S24 Ultra अभी ऐमेजॉन पर 92,998 रुपये में मिल रहा है. यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 37 हजार रुपये कम. सैमसंग के टॉप लाइनअप का फोन होने के बावजूद इतना बड़ा डिस्काउंट काफी मायने रखता है. अगर आपके पास पुराना फोन है तो आपको 52,200 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है.

यानी फोन को आप लगभग 41 हजार रुपये में इस फोन को खरीद सकते हैं. इससे आप फ्लैगशिप फोन खरीदने का सपना सच कर सकते हैं. इसके प्रोसेसर और कैमरा आपका दिल जीत लेने के लिए काफी है. आइए आपको पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 Ultra के बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

यह फोन टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम लुक के साथ-साथ मजबूती भी देता है. इसमें 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz की स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कैमरा डिपार्टमेंट में भी कमाल है. 200MP का मेन सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप लेंस जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम देता है, 10MP का टेलीफोटो लेंस (3x जूम के साथ) और एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है.

साथ में Galaxy AI टूल्स जैसे Circle to Search और Live Translate भी दिए गए हैं. जो इसे स्मार्ट बनाते हैं. बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की पावर है, जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :