Samsung Galaxy S24 Ultra 5G get huge price drops Rs 45000 on Flipkart
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन जब भारत में लॉन्च हुआ था, तो यह अपने प्राइस पॉइंट पर एक जबरदस्त स्मार्टफोन साबित हुआ था. फ्लैगशिप कैमरा सिस्टम से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक, इस फोन में वह सब कुछ था जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में सबसे खास बनाता है. यही वजह है कि यह डिवाइस आज भी मार्केट में अच्छा खासा पॉपुलर है और आने वाले कुछ सालों तक बना रहेगा. अब अगर हम आपसे कहें कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर अविश्वसनीय डिस्काउंट में उपलब्ध है, तो? आइए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस डील के बारे में जानते हैं और साथ ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर भी एक नज़र डालते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट फिलहाल फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 79,970 रुपए में उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत 1,29,990 रुपए है. यानी आपको पूरे 50,020 रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. इतना ही नहीं, अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड या फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड है, तो आप अतिरिक्त 4,000 रुपए तक का कैशबैक भी पा सकते हैं.
साथ ही, अगर आप अपने पुराने फोन के बदले नया खरीद रहे हैं तो उसे एक्सचेंज करने पर भी आपकी 43,550 रुपए तक की भारी बचत हो सकती है. हालांकि, पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट पाने के लिए आपके फोन का मॉडल और कंडीशन भी उतने ही अच्छे होने चाहिएं. लगभग 80,000 रुपये की कीमत पर यह फोन बेहतरीन डील साबित हो सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8-इंच का डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके पैनल को कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर और DX एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग से प्रोटेक्ट किया गया है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.