samsung galaxy s25 ultra launched in India, Galaxy S24 Ultra gets huge price cut
सैमसंग के टॉप-टायर फ्लैगशिप, Galaxy S24 Ultra को अमेज़न पर एक बहुत बड़ा प्राइस कट मिला है, जो इसे अभी सबसे आकर्षक प्रीमियम स्मार्टफोन डील्स में से एक बनाता है। यह फ्लैगशिप डिवाइस जो 1,34,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था, इस समय बेहद कम दाम पर उपलब्ध है। Galaxy S25 Ultra के आने के साथ अमेज़न पर पिछली जनरेशन S24 Ultra की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है, जिससे इसकी कीमत घटकर केवल 52,185 रुपए पर आ गई है। सीधे प्राइस कट और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर ग्राहक इस फ्लैगशिप डिवाइस को इसके असली दाम से लगभग एक तिहाई कीमत पर खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (12GB+256GB) इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1,01,485 रुपए में लिस्टेड है, जो पहले ही इसके लॉन्च प्राइस से एक बड़ी कटौती है। लेकिन असली गेम-चेंजर तो एक्सचेंज ऑफर है, जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को ट्रेड-इन करके 49,300 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप पुरी एक्सचेंज वैल्यू पाने में कमियाब हो जाते हैं, तो फाइनल कीमत घटकर केवल 52,185 रुपए रह जाएगी, जो एक फ्लैगशिप फोन के लिए अविश्वसनीय डील है।
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा एक टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है, जो इसे ड्यूरेबल और डिजाइन में प्रीमियम, दोनों बनाता है। इसमें एक 6.8-इंच डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जो 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक अडाप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। सैमसंग ने इस हैंडसेट में गोरिल्ला ग्लास आर्मर भी पेश किया है, जो 75% तक स्क्रीन रिफ्लेक्शन को कम करता है और आउटडोर विजिबिलिटी को बेहतर करता है।
यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है। इसमें AI-पावर्ड फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेट और सर्कल टू सर्च शामिल हैं, जो रोजमर्रा के कामों को और भी आसान बनाता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित वन यूआई 6.1 पर चलता है और कंपनी इसके साथ 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करती है।
सैमसंग ने S24 अल्ट्रा को एक 200MP प्राइमरी कैमरा से लैस किया है। इसमें 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस, एक 10MP 3x टेलीफ़ोटो लेंस और एक 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी मौजूद है, जो इसे इंडस्ट्री में बेस्ट कैमरा सेटअप्स में से एक बनाता है।
इसके अलावा यह फोन 5000mAh की बैटरी से अपनी पावर लेता है जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।