सैमसंग ने पिछले साल अपनी फ्लैगशिप S24 सीरीज़ के तहत Galaxy S24 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसमें Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 Plus मॉडल भी शामिल थे. अब ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान इस स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है, जिससे यह फोन खरीदने का यह बेहतरीन मौका बन गया है. अगर आप लंबे समय से किसी प्रीमियम सैमसंग फोन पर बड़ा डिस्काउंट चाहते थे, तो यह डील आपके लिए काफ़ी आकर्षक साबित हो सकती है.
फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी S24 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अब सिर्फ 40,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी लॉन्च की कीमत 74,999 रुपये थी. इतना ही नहीं, Flipkart SBI और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूज़र्स इस पर 4,000 रुपये तक अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 36,999 रुपये रह जाती है. यह फोन एम्बर येलो, कोबाल्ट वायलेट, मार्बल ग्रे और ऑनिक्स ब्लैक समेत कुल चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें एड्रीनो 750 GPU शामिल है. डिवाइस एंड्राइड 14 पर आधारित है और कंपनी इसकी सात बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा करती है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S24 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है. इसमें 50MP का मेन कैमरा, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन 4000mAh की बैटरी से लैस है और 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.